Ambala News : अंबाला कैंट स्थित एस.डी. कॉलेज में आयोजित ज़ोनल यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन जीएमएन कॉलेज, अंबाला केंट के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार हासिल किए। इस फेस्टिवल का आज तीसरा दिन था, जिसमें जीएमएन कॉलेज के छात्रों ने हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, ऑन-द-स्पॉट फोटोग्राफी, और वक्तृत्व कला (एलोक्यूशन) जैसी तीन प्रमुख गतिविधियों में हिस्सा लिया। उनके इस उम्दा प्रदर्शन से कॉलेज का नाम रोशन हुआ।

पुरस्कार वितरण समारोह

तीसरे दिन के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों में विजयी छात्रों को सम्मानित किया गया। जीएमएन कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए और अपनी कला, प्रतिभा और उत्साह का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुछ इस प्रकार रहे जोनल यूथ फेस्टिवल में जीएमएन कॉलेज के परिणाम:  प्रथम दिन लाइट वोकल इंडियन में जीएमएन कॉलेज ने
प्रथम स्थान हासिल किया तो वही लोक सॉन्ग जनरल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,संस्कृत ड्रामा में कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तो वही फोक सॉन्ग हरियाणवी में कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया। रिचुअल में भी कॉलेज को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तो  वही फोक सॉन्ग हरियाणवी में भी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। हिंदी प्ले में कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया तो वही क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट सोलो में भी कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। फोक इंस्ट्रूमेंट सोलो में भी कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया ।सांग एवं हरियाणवी आर्केस्ट्रा में भी कालेज द्वितीय स्थान पर रहा ।जीएमएन कॉलेज को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रनर अप की ट्रॉफी से नवाजा गया

प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने दी बधाई

जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य, डॉ. रोहित दत्त ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने पूरी टीम और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को भी बधाई दी, जिन्होंने छात्रों को इस फेस्टिवल के लिए तैयार किया। प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, और भविष्य में भी वे ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
जीएमएन कॉलेज के छात्रों की इस सफलता ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।