Ambala News : अब शनिवार व रविवार भी बनेंगे हैप्पी कार्ड : जीएम अश्विनी डोगरा

0
245
Ambala News : अब शनिवार व रविवार भी बनेंगे हैप्पी कार्ड : जीएम अश्विनी डोगरा

Ambala News | अंबाला। हरियाणा रोडवेज अंबाला के जीएम अश्विनी डोगरा ने बताया कि निदेशक, राज्य परिवहन, हरियाणा के निदेर्शानुसार हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) स्कीम के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी अब शनिवार व रविवार सहित सप्ताह के सातों दिन अपने हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

अब शनिवार व रविवार भी बनेंगे हैप्पी कार्ड : जीएम अश्विनी डोगरा
जीएम अश्विनी डोगरा

उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने हैप्पी स्कीम (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) के लिए 19 मई 2024 तक आवेदन किया था, वह सभी लाभार्थी अंबाला सिटी व नारायणगढ़ बस स्टैण्ड आकर अपना हैप्पी कार्ड ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन कर चुके हैप्पी कार्ड लाभार्थी अब से सप्ताह मे किसी भी दिन अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

यह है हैप्पी स्कीम

हैप्पी (हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना) स्कीम के तहत वह व्यक्ति जो हरियाणा का मूल निवासी हो और जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपए तक या उससे कम हो वह इस योजना का लाभ ले सकते है। परिवार मे जितने सदस्य है उनका कार्ड बनेगा और प्रत्येक सदस्य 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।

इस योजना के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जाते है, जिसे हरियाणा रोडवेज की बसो मे दिखाकर मुफ्त सफर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में प्राचार्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा की

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला वर्ष 2024-25 की पहली जरनल बॉडी बैठक का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : रंगारंग अंदाज में मनाई जाएगी राहगीरी – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ind vs Zim : पहले टी-20 में ज़िम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराया

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की पहल