Ambala News : अंबाला। जायंट्स ग्रुप ऑफ अम्बाला ने हर साल की तरह दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया । मिटिग में दिक्षा उप्पल व नितिन उप्पल ने दिया लाइटिंग की रसम की ।प्रधान हरेंद्र गुलाटी ने ग्रुप के सभी सदस्यों को दीपावली की मुबारकबाद दी और कहा कि महालक्ष्मी की कृपा सभी ग्रुप के सदस्यों पर बनी रहे।  दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए खुशियां हजार लाए और लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार । मां लक्ष्मी और कुबेर देवता आपके जीवन को धन-धान्य से भरें भगवान आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे। दीपावली के पर्व पर सभी ग्रुप के सदस्यों को दीपावली पर्व पर गिफ्ट दिए गए और छोटे बच्चों व बच्चियों को भी ग्रुप द्वारा सुंदर -सुंदर गिफ्ट दिए गए ।गु्रप में नए 5 सदस्य और जो बने थे उनको भी लैपल पिन लगाया गया। सचिव जी.एस उप्पल ने बताया कि हम जल्द ही एक नई ग्रुप की डायरेक्टरी नव वर्ष पर निकालेगें। अंत में सचिव जी.एस उप्पल ने सभी का धन्यवाद किया।