Ambala News : जहां पर पौधे रोपित होगें उस स्थान की जियो टेंगिंग होनी सुनिश्चित होनी चाहिए : डीसी

0
90
Ambala News : जहां पर पौधे रोपित होंगे उस स्थान की जियो टेंगिंग होनी सुनिश्चित होनी चाहिए : डीसी
वीसी को देखते व सुनते डीसी व अन्य अधिकारी।

Ambala News | अंबाला। पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने आज वीरवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य सम्बधिंत अधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत  16 अगस्त को सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर किए जाने वाले कार्यो बारे अवगत करवाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने वीसी के माध्यम से बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 16 अगस्त को कैथल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेगें। इस दिन पूरे प्रदेश में 51 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं। इसी कड़ी में जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करके पौधारोपण किए जाएगें।

उन्होनें कहा कि समयबद्ध तरीके से 12 अगस्त तक जहां-जहां पौधारोपण किया जाना है वहां पर गढ्डे किए जाने सुनिश्चित होने चाहिए और साईटस पर पौधे भी उपलब्ध होने चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि इस अभियान के तहत जहां-जहां पर पौधे रोपित होगें वहां पर उस स्थान की जियो टेगिंग भी होनी चाहिए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस अभियान के तहत जानकारी देते हुए बताया कि जिला अम्बाला में इस अभियान के तहत 2 लाख 75 हजार पौधे रोपित किए जाऐगें। सम्बधिंत विभागों को इस बारे जानकारी देते हुए लक्ष्य भी निर्धारित किए गए हैं। बैठक करके उन्हें इस अभियान की जानकारी भी दे दी गई हैं। वीसी में जो आज दिशा-निर्देश मिले है उनकी अनुपालना के तहत सभी कार्य समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित होगें।

वीसी के उपरान्त उपायुक्त ने सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें अभियान से जुडी जानकारी देते हुए कहा कि 12 अगस्त तक जहां पर पौधे रोपित किए जाने है वहां पर गढ्डे होने सुनिश्चित होने चाहिए। सभी साईटस पर 14 अगस्त तक पौधे उपलब्ध हो जाने चाहिए।

उन्होनें कहा कि जहां पर पौधे रोपित होगें उस स्थान की जियो टेंगिंग होनी सुनिश्चित होनी चाहिए। सम्बधिंत विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करे ताकि प्रदेश में जिला अम्बाला का नाम अग्रणी रहें। बैठक में डीएफओ पवन शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, कार्यकारी अभियन्ता साहिल शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा के साथ-साथ अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर की हर समस्या का अविलम्ब समाधान करना हमारी प्राथमिकता- उपायुक्त पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ी बस्सी में बच्चों को वितरित

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया