Ambala News : अम्बाला के राजकीय स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय दिया जाएगा सामान्य ज्ञान का पाठ: पार्थ गुप्ता

0
109
Ambala News

Ambala News: अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला के सभी राजकीय स्कूलों में प्रार्थना सभा के समय सामान्य ज्ञान के साथ-साथ अंग्रेजी और हिन्दी की शब्दकोष का ज्ञान दिया जाएगा। इसके लिए 23 नवम्बर को अम्बाला के सभी राजकीय स्कूलों में नौंवी, दसवीं, ग्यारवीं के विद्यार्थियों का ज्ञान दान दिवस को लेकर सामान्य ज्ञान का एक टैस्ट भी लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी राजकीय स्कूलों को आगामी एक माह में तम्बाकू जोन फ्री क्षेत्र बनाया जाएगा। इस जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रयास करेगे कि राजकीय स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर अपटूडेट किया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों का रूझान राजकीय स्कूलों की तरफ हो सके। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को अम्बाला के गांव तेपला में शहीद मेजर गुरप्रीत सिंह मैमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने सबसे पहले स्कूल के शिक्षकों, स्टाफ और विद्यार्थियों के हाजिरी रजिस्टर को चैक किया और प्रिंसीपल मीना कुमारी से स्कूल की गतिविधियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने स्कूल के शौचालयों, क्लासरूम और अन्य कक्षों का अवलोकन किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कक्षा में विद्यार्थियों से कुछ सवाल-जवाब भी किए। इतना ही नहीं उपायुक्त ने पीने के पानी की व्यवस्था और पानी की टैंकी की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और बच्चों को प्लास्टिक बेस वेस्ट मैटिरियल को एकत्रित करने के बारे में प्रेरित किया जाए। जो विद्यार्थी ज्यादा मात्रा में वेस्ट मैटिरियल एकत्रित करेगा उस विद्यार्थी को स्कूल, ब्लॉक और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इन विद्यार्थियों को सम्मान के रूप में डिजिटल वाच दी जाएगी। उन्होंने एसीयूटी रवि मीणा को आदेश दिए कि डीईओ, डीईईओ सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को अम्बाला स्वच्छ मुहिम के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस मुहिम के साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति भी जागरूक किया जाए ताकि बच्चे इन गतिविधियों मेंं भाग ले सकें।

उन्होंने कहा कि बच्चों को गांव व आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा, खेल और अन्य किसी भी क्षेत्र में सराहनीय और उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए और इस प्रकार के लोगों को स्कूल में बुलाकर बच्चों के साथ सीधा संवाद करवाया जाए ताकि बच्चे ऐसे महान लोगों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। इस मौके पर बीडीपीओ योगेश कुमार, डीईओ सुरेश कुमार, नायब तहसीलदार हरिओम, एसडीओ हरजिन्द्र सिंह, जेई मोतीराम, डा0 विकास शर्मा, डा0 सुखप्रीत सिंह, डीपीओ मीक्षा रंगा, सीडीपीओ सुमन आदि अधिकारी उपस्थित थे।

डीसी ने जब प्रश्नों का सही जवाब देने पर आंगनवाडी बच्चों को ईनाम में पिलाया जूस

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आंगनवाड़ी केन्द्र तेपला में बच्चों से सवाल किए। डीसी ने बच्चों से टेबल, कुर्सी का चित्र दिखाकर पहचान करने, प्लेट में रखी डीश का नाम बताने सहित कईं तरह के प्रश्न पूछे, जिस-जिस बच्चे ने प्रश्रों का जवाब सही दिया। उन बच्चों को उपायुक्त ने स्वयं जूस पिलाया और सभी बच्चों की हौसला अबजाई भी की। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खूब पढो, खूब खेलो और देश व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करो।

Ambala News

डीसी की विजिट से शहीद मेजर गुरप्रीत सिंह मैमोरियल राजकीय स्कूल को मिली सौगात

उपायुक्त पार्थ गुप्ता की शहीद मेजर गुरप्रीत सिंह मैमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय तेपला की विजिट करने पर अनोखी सौगात भी मिली। इस स्कूल के लिए सरपंच गगनदीप कौर, सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह के साथ-साथ स्कूल की प्रिंसीपल मीना कुमारी ने स्कूल के विकास कार्यों के लिए कुछ मांग रखी। उपायुक्त ने इनकी मांगो को पूरा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत मिट्टी डालने का कार्य पूरा किया जाए और इंटरलोंकिग के साथ-साथ जितने भी विकास कार्य लम्बित है उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

नौंवी कक्षा में अच्छे अंक लेने वाली छात्रा मनसा को किया सम्मानित

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने राजकीय उच्च विद्यालय तेपला की छात्रा मनसा को नौंवी कक्षा में 68 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने पर सम्मानित किया। इस छात्रा को सम्मान के रूप में पौधा दिया गया और इस पौधे को स्कूल या घर के प्रांगण में रोपित करने और उसका पालन-पोषण करने का भी अनुरोध किया गया।

देश की रक्षा और सेवा के लिए 300 जवान देने पर गांव तेपला को किया सैल्यूट

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत और लोगों की रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के लगभग 300 से ज्यादा युवा इंडियन आर्मी में देश की रक्षा करने के साथ-साथ सेवा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गांव तेपला के नागरिकों को सैल्यूट करते हुए कहा कि भविष्य में भी युवा पीढ़ी को देश की रक्षा और सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाए।

राजकीय उच्च विद्यालय को जल्द मिल सकता है 12वीं का दर्जा

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सरपंच गगनदीप कौर द्वारा रखी गई मांग को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ ग्राम पंचायत से अनुरोध किया कि स्कूल में बच्चों की संख्या को 175 से बढाकर 210 से ज्यादा किया जाए और प्रयास किया जाए कि गांव ही नहीं आस-पास के बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाया जाए। इस स्कूल का इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है और जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार को निर्देश दिए कि तमाम औपचारिकताएं पूरी करके स्कूल का दर्जा 12वीं करने का प्रस्ताव विभाग के पास भेजा जाए ताकि जल्द ही इस स्कूल को 12वीं का दर्जा मिल सके।

अमृत सरोवर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के दिए आदेश

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने गांव तेपला के अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर सरपंच गगनदीप कौर और नरेन्द्र सिंह के साथ-साथ पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने 1.1 एकड़ में 0.25 एमएलडी के बने वैट लाईन अमृत सरोवर के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त पार्थ गुप्ता को दी। उपायुक्त ने कहा कि इस अमृत सरोवर को स्वच्छ और सुदंर बनाया जाए और इस अमृत सरोवर के विकास कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।