Ambala News : खेल हमें जीना सिखाते हैं तथा खेलों से हमारे में आत्मविश्वास भी बढ़ता है : डीसी पार्थ गुप्ता

0
262
Ambala News : खेल हमें जीना सिखाते हैं तथा खेलों से हमारे में आत्मविश्वास भी बढ़ता है : डीसी पार्थ गुप्ता
डीसी का बुके देकर स्वागत करते हुए।

Ambala News | अंबाला। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है तथा खेलों से जीवन में अनुशासन आता है तथा खेल को जीवन में अपनाकर हम अपने जीवन रूपी मुकाम को भी हासिल कर सकते हैं। खेल आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। यह अभिव्यक्ति उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंगलवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कौंला में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024 के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही।

इस मौके पर वशिष्ट अतिथि के तौर पर नवोदय विद्यालय समिति की सहायक आयुक्त सुखराज कौर रही। यहां पहुंचने पर स्कूल के प्राधानाचार्य अजय कुमार व अन्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उपायुक्त ने मशाल जलाकर व हवा में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर उपायुक्त ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल की गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस इंस्टीटयूट के  विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल जगत व अन्य मे भी अपना लोहा मनवाते हुए देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें जीना सिखाते हैं तथा खेलों से हमारे में आत्मविश्वास भी बढता है।

उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेना जहां जरूरी है वहीं खुश रहना भी जरूरी है। यह हमें खेल ही सिखाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय हर क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए जो कार्य कर रहा है वह काफी सराहनीय है। इस इंस्टीटयूट में चाहे एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा, प्रोफैशनल कैरियर व स्पोर्टस के साथ-साथ सिविल सर्विस की परीक्षा हो, यहां से काफी विद्यार्थी निकलते हैं।

खेल जगत में भी यहां से काफी विद्यार्थी निकल रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि यह एक बेहतर प्लेटफार्म है। वे यहां से बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे निकलकर देश व प्रदेश में अपने इंस्टीटयूट का नाम रोशन करें। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि खेलों से जीवन में एकाग्रता आती है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल ने उनके जीवन में बेहद प्रभाव डाला हैं। उन्होंने नेशलन लेवल पर तीरअंदाजी में खेलते हुए हरियाणा का प्रतिनिधित्व भी किया हैं।

इस मौके पर वशिष्ट अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की सहायक आयुक्त श्रीमती सुखराज कौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं अन्य गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हर क्षेत्र में आगे आकर स्कूल का नाम रोशन करने का काम किया जा रहा है।

उन्होने यह भी कहा कि समिति का भी यह पूरा प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को इस इंस्टीटयूट में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। कार्यक्रम के दौरान सुरतगढ़ (श्रीगंगानगर) स्कूल के सातवीं से 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा मास्टर धीरज बत्रा की अगुवाई में बैगपाईपर बैंड की बेहतर प्रस्तुति दी गई। इस बैगपाईपर बैंड ने नेशनल लेवल में अपनी धाक जमाते हुए प्रथम स्थान भी हासिल किया है।

इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, हरियाणवी गीत व अन्य की बेहतर प्रस्तुति भी दी गई। सुरतगढ, भोपाल, चण्डीगढ, हैदराबाद, लखनउ, पटना, पूणे, शिलोंग के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट की भी बेहतर प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका पीजीटी टीचर राजेश शर्मा ने बखूबी निभाई। इस मौके पर स्कूल के प्राधानाचार्य अजय कुमार, रूप चंद, अबदुल हमीद, राम अवतार के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय के अन्य स्टाफगण व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप ने एमडीएसडी कॉलेज में आयोजित किया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज में 3 दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला ने जेसीआई वीक के तहत सेल्फ मेकअप वर्कशाप का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में व्याख्यान का किया आयोजन