Ambala News | अंबाला। एसडी कालेज अम्बाला छावनी में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल डै्रस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि 15 अगस्त को उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह एसडी कालेज अम्बाला छावनी में आयोजित किया जायेगा। फुल डै्रस रिहर्सल में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी की बेहतर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर परेड कमांडर पीएसआई अंकित की अगुवाई में अम्बाला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई गुलशन, एनसीसी गर्ल्ज की टुकड़ी का नेतृत्व रिया, एनसीसी जूनियर विंग सीनियर सकैण्डरी स्कूल बकरा मार्किट अम्बाला छावनी की टुकडी के नेतृत्व में हिमाशुं आर्य, एसडी कॉलेज से एनएसएस की टीम का नेतृत्व अनिरूध आहुजा ने मार्चपास्ट, एसडी कॉलेज की यूथ रैडक्रॉस की टुकड़ी से रमईया व फारूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने कमांडर श्रेया के नेतृत्व में बैगपाईपर बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ध्वजारोहण कर सलामी देते एसडीएम।

इसके साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीसी बाजार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैन बाजार रामबाग रोड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बकरा मार्किट, एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा मास पीटी का प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने गुजराती नृत्य, डीएवी मेजर आरएन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, एसडी गर्ल्ज तोपखाना स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति नृत्य की प्रस्तुति, एमएम इंटरनेशनल स्कूल सद्दोपुर के विद्यार्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर लघु नाटक, सिसिल कॉन्वेन्ट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा और देव गुरूकुल स्कूल साहा के बच्चें द्वारा मलखम्ब (योग) की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल समरेहड़ी के उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने बखूबी निभाई। इस मौके पर डीएसपी रजत गुलिया, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीईओ साहा कृष्ण कुमार, बीईओ अम्बाला-2 सुदेश कुमारी, प्रिसिंपल पंजोखरा सैलजा रानी, प्रिंसीपल बोह राम गुप्ता सहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Barara News : तिरंगे के बिना देश का अस्तित्व नहीं है : मंत्री कंवरपाल