Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की। पार्टी के दौरान छात्राओं ने नृत्य तथा गायन से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने रैंप वॉक किया तथा विभिन्न खेल खेलकर फ्रेशर्स पार्टी का आनंद लिया।मिस फ्रेशर के चयन के निर्णायक मंडल में  प्रो निशा व डॉ पूजा ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे तथा  इसका निर्णय लिया।

मिस फ्रेशर का खिताब बीए प्रथम वर्ष की गगनजीत संधू ने हासिल किया। प्रचार्या डॉ खुशिला ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया तथा आगे आने वाले तीन सालों में सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन बीए द्वितीय वर्ष की सान्या, लवप्रीत व अंजली ने किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप सदस्यों ने शहीद मेजर अमित आहूजा को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि