Ambala News | अंबाला। राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर में प्राचार्या डा खुशीला के नेतृत्व में बी कॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने नए सत्र में बी कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। उत्सव के दौरान नए विद्यार्थियों द्वारा अपना संक्षिप्त परिचय करवाने की परंपरा रही है ताकि वह महाविद्यालय परिवेष के साथ खुद का सामंजस्य कायम कर सके। पार्टी के दौरान छात्राओं ने नृत्य तथा गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं से रैंप वॉक करवा कर तथा विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई।

मिस फ्रेशर के चयन के निर्णायक मंडल में   डॉ सुप्रिया व प्रो गुंजन अरोड़ा ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे तथा उत्कर्ष प्रदर्शन के आधार पर मिस फ्रेशर का खिताब बी. कॉम प्रथम वर्ष की रमनदीप ने हासिल किया। वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डा निशा ने तीन सालों में सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। प्रो सुभाष चन्द्र तथा प्रोफेसर विवेक सिंगला ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। मंच का संचालन बी कॉम द्वितीय वर्ष की तरन्नुम व तान्या ने किया। कार्यक्रम के अंत में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा मानवी ने पूरी कक्षा की तरफ से अपने सीनियर्स का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल सीनियर स्कूल में रसायन विज्ञान क्षमता निर्माण कार्यक्रम