Ambala News : PKR Jain College of Education में Fresher Party आयोजित

0
129
Ambala News : PKR Jain College of Education में Fresher Party आयोजित
कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स व स्टाफ।

PKR Jain College of Education | Fresher Party | Ambala News | अंबाला। पीकेआर जैन (पी.जी.) कॉलेज आॅफ एजुकेशन के प्रांगण में गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर की देख-रेख में बीएड व एमएड के नवागत छात्रों लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

मंच का संचालन बीएड प्रथम वर्ष से छात्रा प्रांशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी.एड. व एमएड के छात्राध्यापक -छात्राध्यापिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। जिसके अंर्तगत एकल नृत्य, युगल नृत्य, फन गेम्ज एवं फैशन शो कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे। छात्र राहुल ने ‘जी कमाल हो गया’ गीत पर पंजाबी न्त्य कर समां बांधा। प्रांशी व दिशा ने विभिन्न हिन्दी गानों पर युगल नृत्य कर सब का मन मोह लिया।

राकेश को मिस्टर फ्रेशर व विदिशा को मिस फ्रेशर का खिताब दिया

प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर एवं उप-प्राचार्या डॉ. मिनी सपरा ने प्रदर्शन के आधार पर निर्णय देते हुए चेष्टा को बैस्ट ड्रैस्ड, रिषभ को स्टॉइलिश वॉक, राहुल को चार्मिंग पर्सनैलिटी, राकेश को मिस्टर फ्रेशर व विदिशा जैन को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।

प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप-प्रधान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, संयुक्त सचिव आशीष जैन कैशियर पंकज जैन, मैनेजर गौरव जैन, कॉलेज कन्वीनर दीपक जैन, पुनीत जैन ने कहा कि शिक्षण एक ऐसा व्यवसाय है जो अन्य सभी व्यवसायों का निर्माण करता है। साथ ही उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरन्तर प्रगतिशील बने रहने का परामर्श दिया।

प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की

कॉलेज प्राचार्या डा. मुदिता भटनागर जी ने छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं की विभिन्न प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। प्राचार्या ने सभी को एक नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि छात्रों के व्यवहार निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।

मुझे आशा है कि ये भावी शिक्षक अपनी भूमिका को अच्छे से निभाएंगे। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। सभी नवागत छात्रों को उपहार देकर उनका अभिनन्दन किया गया।

Ambala News : Anil Vij ने नन्हेड़ा रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया