Ambala news : अंबाला। जोन -9 रोटरी मंडल 3080 की चौथी कार्यकारिणी की सभा अंबाला क्लब में रोटरी अंबाला मिडटाउन के सहयोग से असिस्टेंट गवर्नर नरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जोन के सभी क्लबों के प्रधान, सचिव व सह सचिव उपास्थित हुए । सभा में स्वागत प्रस्ताव होस्ट क्लब के प्रधान तेजिंदर वालिया ने किया और मुख्य अतिथि का परिचय डॉ किरण आँगरा द्वारा दिया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रो. रीटा कालरा इस सभा की मुख्यातिथि थी। मुख्यातिथि ने सामाजिक कार्यों के साथ साथ हर क्लब में महिला सदस्यों को अधिक से अधिक लेने का सुझाव दिया साथ ही कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए ट्रेन करने के लिए उन्हें रोटरी के साथ जोड़ने के लिए नए रोटरैक्ट क्लब बनाने का भी सुझाव दिया ।
उन्होंने आगे कहा कि समाज सेवा के लिए सर्विक्स कैंसर टीकाकरण का प्रचार अधिक से अधिक करें जिससे 9 से 14 वर्ष की आयु कन्याएँ इस का लाभ लें सके । अभी ये कार्य केवल रोटरी क्लब आॅफ अंबाला द्वारा हर रविवार को डॉ जय देव मेमोरियल रोटरी हॉस्पिटल में किया जा रहा है।परन्तु मैं चाहती हूँ की हर क्लब इस नेक कार्य में भाग लें। उन्होंने असिस्टेंट गवर्नर नरेश भारद्वाज की कार्यशैली को भरपूर सराहते हुए कहा कि इनकी अध्यक्षता में कुछ ऐसे निर्णय भी जोन लेवल पर लिये गये जिनको आने वाले समय में मंडल लेवल पर भी लेने का विचार किया जाएगा ।
आज तक जोन लेवल पर सचिव का पद नहीं था जो नरेश ने अपने जोन के लिए सुरिंदर गोयल को सचिव लेकर स्थापित किया , साथ ही जोन की मासिक मीटिंग करने का आरंभ भी इन्होंने किया जिससे रोटरी गवर्नर द्वारा दिये गये सभी समाज सेवा के कार्य एक ही स्थान पर सभी क्लबों की आपसी सलाह से बहुत ही सुचारू रूप से होने लगे । भारद्वाज के इन्ही कामों को देखते हुए आपको पूरे रोटरी मण्डल 3080 का बेस्ट असिस्टेंट गवर्नर के सम्मान से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. राजपाल सिंह द्वारा नवाज गया । आज की सभा में एकमत से ये निर्णय भी लिया गया कि नवंबर मास में इंटर जोनल मीट का आयोजन अंबाला में किया जाये जिसमें चंडीगढ़ , कुरुक्षेत्र , यमुनानगर और अंबाला के सदस्य शामिल होगे। इस सभा का उद्देश्य आपसी भाई चारा और समाज सेवा का दायरा बढ़ाना होगा।
सभी क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सभा में मिशन हॉस्पिटल के सीईओ डॉ सुनील सादिक , चंडीगढ़ से डॉ संजय कालरा , कुरुक्षेत्र से डॉ विवेक ललित , मनमोहन मैनी, सीए रोहित गोयल , सुभाष बंसल, धर्म पाल गुलाटी एव जोन के सभी क्लब्स रोटरी क्लब अंबाला, रोटरी अंबाला इंडस्ट्रियल , रोटरी क्लब अंबाला सिटी, रोटरी अंबाला डायमंड , रोटरी अंबाला सेंट्रल , रोटरी अंबाला मिडटाउन , रोटरी क्लब बरारा व रोटरी क्लब नारयणगढ़ के सभी पदाधिकारी और अन्य सदस्य शामिल हुए । सुरिंदर गोयल ने सभी का धन्यवाद किया विशेष कर रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रधान रो ताजिंदर वालिया , सचिव सुरजीत आँगरा व अन्य सभी सदस्यों का जिन्होंने इस सभा को होस्ट किया
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…