Ambala News : एसडी कालेज की 108वीं वर्षगांठ पर संस्थापक दिवस का किया आयोजन

0
118
Ambala Local News

Ambala News : अंबाला। सनातन धर्म कॉलेज, अंबाला छावनी ने अपनी 108वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्थापक दिवस का भव्य आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के संस्थापक, श्रद्धेय दीवान बहादुर दीवान कृष्ण किशोर जी के अद्वितीय योगदान को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी दूरदर्शिता से एक अमिट छाप छोड़ी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सनातन धर्म कॉलेज सोसाइटी के अध्यक्ष, बृज किशोर सोनी उपस्थित रहे—जो दीवान साहिब के प्रपौत्र भी हैं तथा अपने सशक्त नेतृत्व और अथक परिश्रम से महाविद्यालय की गरिमा बढ़ा रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी किरण सोनी, सोसाइटी की सदस्य रिद्धि खन्ना, उनकी बेटी ओमायरा खन्ना, तथा शोभा नायर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर, सोसाइटी की उपाध्यक्ष शबनम नाथ—जिन्होंने न केवल एक प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना के रूप में अपनी पहचान बनाई है बल्कि ‘संस्कृति’ की स्थापना कर कला को समर्पित किया है—ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसमें बृज किशोर सोनी, किरण सोनी, रिद्धि खन्ना, ओमायरा खन्ना, शोभा नायर, शबनम नाथ, डॉ. आर.सी. शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. राजिंदर सिंह, एसडी विद्या स्कूल की प्रधानाचार्या नीलिंदरजीत कौर संधू ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इसके पश्चात कॉलेज की उप-प्रधानाचार्या, डॉ. अलका शर्मा द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी अतिथियों का शॉल भेंट कर सम्मान किया गया, जिसे नीलिंदरजीत कौर, डॉ. राजिंदर सिंह, डॉ. अलका शर्मा और डॉ. विजय शर्मा (डीन सांस्कृतिक कार्यक्रम) ने किया।

जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में एसडी विद्या स्कूल के उन छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने अकादमिक, सांस्कृतिक, खेल और स्ट्रीम लैब में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही, विद्यालय के उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय के विकास में सराहनीय योगदान दिया है। मंच संचालन का कार्य प्रोफेसर अमनदीप कौर ने बहुत ही सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अमनदीप कौर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस संस्थापक दिवस के सफल आयोजन के लिए कवलीन, यशना, आरती, और रेनू शर्मा का विशेष योगदान रहा।