अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सिविल अस्पताल के समक्ष अम्बाला-साहा रोड पर निमार्णाधीन एस्कलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज हरियाणा में किसी रोड पर बनने वाला अपनी तरह का पहला एस्कलेक्टर होगा। विज सिविल अस्पताल में फुट ओवर ब्रिज के साथ एस्कलेटर को जोड़ने के कार्य का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में मरीजों का आना बहुत ज्यादा बढ़ गया है और साढ़े तीन हजार के लगभग प्रतिदिन ओपीडी हो रही है और तीमारदार भी आ रहे हैं। अस्पताल के सामने अम्बाला-साहा फोरलेन बनने की वजह से ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है। सिविल अस्तपाल के सामने दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसलिए यहां एस्कलेटर लगाकर दिए है ताकि लोगों को सड़क पार करने में कोई दिक्कत न हो। हरियाणा में यह किसी रोड पर पहला एस्कलेटर होगा। इसका निर्माण पूरा होने में लगभग पंद्रह दिन का समय लगेगा और लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार किया जा रहा है। इससे पहले प्रात: पूर्व मंत्री अनिल विज ने एस्कलेटर को लगाने के कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को तेजी से पूरा किया जाए ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों व तीमारदारों को सुविधा मिल सके। गौरतलब है कि लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से एस्कलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण इस समय किया जा रहा है। अम्बाला-साहा रोड पर वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ने की वजह से सिविल अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को परेशानी होती है। इसलिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण यहां किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने से मरीजों व तीमारदारों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी इस क्षेत्र से गुजरने में आसानी होगी।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…