Ambala News | अंबाला। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला अंबाला के अध्यक्ष एवं सेवा निवृत कैप्टन अमरजीत शर्मा की अध्यक्षता में राजपूत धर्मशाला, किस्मत नगर अंबाला छावनी में विजय दिवस का आयोजन बड़ी शान के साथ किया गया। पूर्व सैनिक परिषद के सभी सेवा निवृत पदाधिकारियों एवं सैनिकों ने दीपक प्रज्वलन के पश्चात इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों की याद में 2 मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस आयोजन में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार रखते हुए बताया कि 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध एक ऐतिहासिक युद्ध था । इस दिन भारत को एक महान विजय प्राप्त हुई और पाकिस्तान के लगभग 93 हजार सैनिकों ने हथियारों के साथ भारतीय शस्त्र सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
युद्ध के 53 साल पूरे होने पर देश के कोने-कोने में विजय दिवस मनाया गया
इसी के साथ ही पूर्वी पाकिस्तान का दुनिया के नक्शे से नाम मिट गया और एक नए राष्ट्र बांग्लादेश की स्थापना हुई। युद्ध के 53 साल पूरे होने पर देश के कोने कोने में ये विजय दिवस मनाया गया। इस समारोह में उन सभी पूर्व सेना अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे जिन्होंने इस युद्ध में भाग लिया था।
इस अवसर पर परिषद के सेवा निवृत कर्नल हिम्मत सिंह कौशल, विंग कमांडर अशोक कुमार चौहान, कैप्टन मेहता, सूबेदार मेजर कृष्ण लाल, सूबेदार एम पी सिंह, सूबेदार देसराज, नेवी आफिसर जगदीप शर्मा,वायु सेना निवृत विनय भूटानी,कैप्टन सुखबीर सिंह एसएम, हवलदार कंवर राणा, उषा चंदेल एवं अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में मात्र शक्ति भी उपस्थित रहे।