Ambala News |अंबाला। श्री आत्मानंद जैन प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (एआईएमटी) ने शुक्रवार को नए विद्यार्थियों के लिए औपचारिक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। एआईएमटी ने वास्तुकला के अद्भुत भवन से सुसज्जित अपने हरे-भरे और शांत वातावरण में करुणा की भावना के साथ मास्टर्स आॅफ कंप्यूटर एप्लीकेशन और मास्टर्स आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रत्येक नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- हितेश जैन (सचिव -एस ए जैन कॉलेज ट्रस्ट एंड मैनेजमेंट सोसाइटी) , देशिंदर जैन, अशोक जैन, रितेश जैन, अश्वनी जैन, सुरिंदर जैन थे। यह दिन विद्यार्थियों को व्याख्यानों के दबाव के बिना विद्यार्थी जीवन से खुद को परिचित करने का अवसर देता है – इसलिए उनके अभिविन्यास दिवस का आयोजन विद्यार्थियों को नियम और विनियम, नैतिक मूल्यों, अनुशासन, गतिविधियों और उच्च शिक्षा के मानदंडों से संबंधित कॉलेज जीवन में शामिल करने के रूप में किया।

निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने नए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, व्यक्तिगत एवं सामाजिक मूल्यों के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित रहने की सलाह दी तथा संस्थान के उद्देश्य एवं विजन से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को परिसर में आयोजित की जाने वाली विभिन्न पाठ्यचर्या एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों से भी परिचित कराया, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके।

रितेश जैन एवं डॉ. वी.के. जैन ने विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन दिया तथा उन्हें अपनी रुचियों को तलाशने, अपनी शक्तियों को पहचानने एवं अपने भविष्य के बारे में सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. रिंकी चौधरी (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर विभाग) एवं सुनील शर्मा (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग) ने शैक्षणिक गतिविधियों की रूपरेखा बताई तथा विद्यार्थियों को संस्थान की समय सारणी, नियम एवं विनियम, कक्षा परीक्षण, आंतरिक मूल्यांकन, परीक्षा पैटर्न एवं उनके पाठ्यक्रम के अध्ययन मानदंडों के बारे में अवगत कराया।

उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान एवं संकाय सदस्यों से परिचित कराया। विद्यार्थियों को उनके भविष्य की संभावनाओं एवं वर्तमान बाजार परिदृश्य के लिए उनके व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्लेसमेंट पहलुओं के बारे में भी बताया गया। एआईएमटी के सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा विद्यार्थियों को रैगिंग के खतरे के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधान राजिंदर कुमार जैन, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सचिव हितेश जैन, वित्त सचिव सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन ने भी एआईएमटी के नए भावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद संदेश भेजा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में रहे विजयी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया खीर का भंडारा

यह भी पढ़ें : Ambala News : भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एडीसी अपराजिता