(Ambala News) अंबाला। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज एवं जिला स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के तत्वावधान में वार हीरोज स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें जी.एम.एन कॉलेज की टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टीडायरेक्टर(सेवानिवृत्त) अरुण कांत शर्मा ने मैच का शुभारंभ करते हुए मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

इस मौके पर खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिखा और पेनल्टी सूट में जी.एम.एन कॉलेज के विद्यार्थियों ने कड़े मुकाबले में जीत अपने नाम दर्ज की। मैच का समापन करते हुए डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स आॅफिसर ने विजेता विद्यार्थियों को मेडल वितरित किए। महाविद्यालय की तरफ से शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश गुप्ता द्वारा डिप्टी डायरेक्टर, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स आॅफिसर और फुटबॉल कोच को स्मृति चिन्ह किए गए। विजेता विद्यार्थियों की जीत पर खुशी अभिव्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने भविष्य में भी खेलों में इसी प्रकार बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी।