(Ambala News) अंबाला। फुटबॉल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी ने भिवानी में हुई अस्मिता खेलो इंडिया फ़ुटबॉल लीग प्रतियोगिता में उपविजेता रही लड़कियों की टीम को सम्मानित किया गया। यह जानकारी समिति के महासचिव नरेश कुमार शर्मा ने दी। इस प्रतियोगिता में जिला अंबाला की 13 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
इस दौरान टीम के कोच हरीश शर्मा ने कहा कि हम पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में उपविजेता रहे थे, लेकिन जैसे इस बार फुटबॉल लवर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से खिलाड़ियों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया गया है इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह आने वाले प्रतियोगिताओं में और अच्छा प्रदर्शन करेंगी। समिति के प्रधान राजेश शर्मा ने इस मौके पर उपस्थित अंबाला के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों का धन्यवाद किया और अंबाला फुटबॉल की बेहतरीन के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि भविष्य में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों की याद में अंबाला में प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस मौके सुमेश बग्गा, अशोक शर्मा, गुरु दत्त यादव, मदन, रोशन लाल, अनिल कुमार, नीरज भाटिया, राधेश्याम, राजीव शर्मा, राकेश शर्मा, सुभाष सैनी, परमजीत सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।