Ambala News : अंबाला। द एस डी विद्या स्कूल अंबाला छावनी में  दीवान रघुनाथ सहाय मेमोरियल लीग संस्थापक दिवस के उपलक्ष में फुटबॉल तथा बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमेॅ कक्षा पहली के छात्रों को खेल में अपनी क्षमता का पता लगाने व टीम भावना को बढ़ावा देना और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाने के अवसर देने के लिए फुटबॉल में बास्केटबॉल खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली के विद्याथीर्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या  नीलइंद्रजीत कौर संधू तथा प्राथमिक विंग डायरेक्टर कोआर्डिनेटर टॉडलर्स विंग अनूरूप जौहल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विशेष रूप से उपस्थित थी। दर्शकों के रूप में कक्षा पहली के विद्यार्थी उपस्थित थे । विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या द्वारा मैच का शुभ आरंभ करवाया गया। उन्होंने दोनों मैचों के सभी विद्यार्थियों से हाथ मिलाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

मैच जीतने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को हार जीत से ऊपर सच्चे खिलाड़ी की तरह खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।  दोनों टीमों ने उत्कृष्ट टीम भावना का प्रदर्शन किया। बास्केटबॉल में टीम अजमेर जीती तथा फुटबॉल लड़कों की टीम में शबबीर अली टीम तथा लड़कियों की टीम में टीम मनीषा कल्याण जीती। दोनों मैचों के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। विजेताओं को निर्देशक प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू द्वारा प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को रजत लेकर उत्साहित किया गया। निर्देशिका प्राचार्य ने कहा की सभी विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल अति आवश्यक है। उन्होंने खेल विभाग तथा कक्षा पहली के अध्यापकों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। स्कूल के अध्यक्ष बी के सोनी ने दोनो टीमों को शुभकामनाएं दी और उन्हें खेल की भावना का आनंद लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।