Ambala News | अंबाला । श्री आत्मानंद जैन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी) ने भारत सरकार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय के सहयोग से ‘बौद्धिक संपदा अधिकार’ पर पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का आयोजन किया।
करनाल एमडीपी के तीसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार (प्रोफेसर एवं प्रमुख, सीएसई विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा), रितेश जैन (प्रबंधन सदस्य), हितेश जैन (वित्त सचिव), डॉ. चेष्टा कश्यप (निदेशिका) एआईएमटी, डॉ. वी.के. जैन थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई.
विशिष्ट अतिथि और वक्ता डॉ. राकेश कुमार ने उद्यमिता में साइबर सुरक्षा की आवश्यकता के बारे में दर्शकों का आभार व्यक्त किया और विभिन्न साइबर सुरक्षा रणनीतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने साइबर अपराधों को रोकने में जागरूकता और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भारत में उपलब्ध डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्मों जैसे ई-पीजी पाठशाला, ई-शोध गंगा, ई-यंत्र आदि के बारे में भी चर्चा की। सत्र बहुत इंटरैक्टिव था।
शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। निदेशिका डॉ. चेष्टा कश्यप ने संस्थान को अपनी अनुभवात्मक और निस्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए डॉ. राहुल तनेजा को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के लिए प्रधान राजिंदर कुमार जैन, उपाध्यक्ष दीपक जैन, सचिव हितेश जैन, वित्त सचिव सूर्यकांत जैन, संयुक्त सचिव राजीव जैन ने भी आशीर्वाद दिया।
Ambala News : बादशाही मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया