Ambala News : ईवीएम और वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन की गई

0
156
Ambala News : ईवीएम और वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन की गई
Ambala News : ईवीएम और वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन की गई

Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष 968 मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम मशीन व वीवी पैट की पहली रैंडमाइजेशन की गई। इस पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के तहत यह पूरा कार्य किया गया है और आज जिन ईवीएम मशीनों व वीवी पैटों की रैंडमाइजेशन की गई है, इसकी जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरों द्वारा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के लिये 968 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

आज विधानसभा क्षेत्र अनुसार पहली रैंडमाइजेशन के तहत ईवीएम व वीवी पैट की रैंडमाइजेशन करते हुए इन्हें अलॉट किया गया है। यह सभी मशीनें कल्पना चावला महिला बहुतकनीकी संस्थान में बनाये गये वेयरहाउस में तैयार की जाएंगी। इसके उपरांत द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रैंडमाइजेशन की जाएगी।

सभी मशीने तैयार करके मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की एस्कॉर्ट को लेकर जिस वाहन में जाएंगी, उसमें बाकायदा जीपीएस भी लगा होगा और यह सभी मशीने विधानसभा क्षेत्र अनुसार बनाये गये स्ट्रांग रूम/ मतगणना केन्द्रों में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी जाएंगी। भारत निर्वाचन आयोग की निदेर्शों की अनुपालना में चुनाव से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां यहीं से मशीने व अन्य चुनाव सामग्री ले जाएंगी और चुनाव उपरांत यहीं पर इन्हें जमा करवाएंगी।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत 219 बूथों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट चुनाव के दृष्टिगत अलॉट की गई। इसी प्रकार अम्बाला छावनी में 214 बूथों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट अलॉट की गई है।

इसी प्रकार अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत 271 बूथों के तहत तथा मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तहत 264 मतदान केन्द्रों के तहत बैल्ट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवी पैट अलॉट की गई हैं। आज आॅनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से 968 मतदान केन्द्रों पर 1889 बैल्ट यूनिट, 1163 कंट्रोल यूनिट व 1260 वीवी पैट की रैंडमाइजेशन करते हुए विधानसभा क्षेत्र अनुसार उन्हें अलॉट किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को यह भी कहा कि 5 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया का कार्य शुरू हो जाएगा और यह कार्य सम्बन्धित आर.ओ. एवं एसडीएम कार्यालय में होगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है, उनकी अनुपालना करें। उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी के साथ 4 सदस्य आ सकते हैं।

इसके साथ-साथ वाहनों को साथ लाने के लिये जो निर्धारित मापदंड हैं, उनकी भी अनुपालना करें। चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर आर.ओ. एवं एसडीएम दर्शन कुमार, आर.ओ. एवं एसडीएम सतिन्न्द्र सिवाच, आर.ओ. एवं एसडीएम अश्वनी मलिक, आर.ओ. एवं एसडीएम शास्वत सांगवान, नगराधीश पूजा कुमारी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला परिषद से विशाल पराशर, जिला चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार, के साथ-साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए