Ambala News: अंबाला। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के वाणिज्य विभाग और कॉरपोरेट रिसोर्स सेंटर सी आर सी के संयुक्त तत्वावधान में आज वित्तीय जागरूकता सत्र का सफल आयोजन कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त और संयोजक डॉ. सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में किया गया।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (आई) लिमिटेड (सी डी एस एल) का भरपूर सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता हरविंदर सिंह सोखी, मैनेजर, सी डी एस एल लिमिटेड, रहे, जिन्होंने अपने वित्तीय सेवाओं में लंबे अनुभव के साथ छात्रों को महत्वपूर्ण वित्तीय अवधारणाओं को सरल और व्यावहारिक तरीके से समझाने में मदद की।
सत्र में लगभग 60 छात्र जिनमें विशेष रूप से बी. कॉम और एम. कॉम धाराओं से, उपस्थित रहे। सत्र में मुख्य रूप से जिन विषयों पर चर्चा की गई वे क्रमश: इस प्रकार हैं, पहला वित्तीय योजना, जिसमें छात्रों को प्रभावी वित्तीय प्रबंधन और दीर्घकालिक योजना के बारे में बताया गया।
दूसरा जोखिम प्रबंधन, वित्तीय अनिश्चितताओं से निपटने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जिससे छात्र सूचित निर्णय लेने में सक्षम हो सके एवं तीसरा डिजिटल वित्तीय सेवाएं, वित्तीय लेन-देन और प्रबंधन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के लाभ और चुनौतियों पर विचार किया गया।
सी आर सी की संयोजिका डॉ. भारती सुजान और प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो कमलप्रीत कौर, प्रो जसमिता हांडा एवं प्रो रीतिका राय ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रो जसमिता हांडा द्वारा किया गया।
तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी प्रो रितिका राय ने बखूबी संभाली। यह वित्तीय जागरूकता सत्र छात्रों को वित्तीय योजना, जोखिम प्रबंधन और डिजिटल वित्तीय उपकरणों की महत्ता को समझाने में सफल रहा। यह सत्र भविष्य में छात्रों को वित्तीय निर्णय लेने में अधिक आत्मविश्वास प्रदान करेगा।
दोनों की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले…
Biswajit kissed Rekha: 1969 में, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने महज 15 साल की…
Bangladesh-India Relations, (आज समाज), ढाका: भारत-बांग्लादेश के बीच तल्ख रिश्तों के बीच भले पड़ोसी मुल्क…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार फिर स्टेज पर ऐसा…
US President-elect Donald Trump, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी समयानुसार…
हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में…