Ambala news : जीएमएन पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग दिया

0
147
Ambala news

Ambala news : अंबाला। स्कॉलर्स अंबाला ने समाज सेवा व जन मानस की भलाई का जो संकल्प लिया है। उस कड़ी में उन्होंने जीएमएन पब्लिक स्कूल में जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर स्कालरस के एम-डी- संदीप चौपड़ा ने बताया की स्कालर्स समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और समाज की भलाई के लिए हमेशा कार्य करता रहेगा। संदीप चोपड़ा ने जीएमएन पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल रीतू घई का धन्यवाद किया और आश्वासान दिया कि वह आगे भी आर्थिक मदद करते रहेंगे।