अंबाला/बराड़ा। एसडीएम बराड़ा अश्वनी मलिक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को गरिमा पूर्ण ढंग से मानने के लिए कार्यालय के सभागार में उपमंडल के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष तौर पर कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए जिस विभाग की जो डयूटी प्रशासन द्वारा सौंपी गई है उसे निष्ठा व लग्न के साथ करें ताकि यह समारोह गत वर्षो से भी और बेहतर आयोजित किया जा सके। एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अनाज मंडी बराड़ा में मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उसकी पहले से ही तैयारी करें। उन्होंने कहा कि यह पर्व देश की गरिमा से जुड़ा हुआ है इसलिए इसमें सभी शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए और शहीदों की कुर्बानियों को यादकर उन्हें नमन करें। इस मौके पर जिन विभागों एवं कर्मचारियों ने अपने रूटीन के कार्य से हट कर बेहतर कार्य किए हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा। अश्वनी मलिक ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए तहसीलदार बराड़ा को आॅल ओवर इन्चार्ज बनाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा मार्च पास्ट सलामी में हरियाणा पुलिस, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड की टुकडियां भाग लेंगी तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल 13 अगस्त को होगी। एसडीएम ने कार्यक्रम के दौरान साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय, सजावट तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारों के अन्य सदस्यों तथा अपने देश पर कुर्बान हुए वीर सैनिकों के परिवारों के सदस्यों एवं युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जायेगें। इस अवसर पर तहसीलदार बराड़ा विनती, नायब तहसीलदार मुलाना आलमगीर, बिजली बोर्ड के एसडीओ विशाल सैनी, पशुपालन विभाग के एसडीओ सतिन्द्र, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जेई दीपक चौहान, मार्किट कमेटी मुलाना की एससीईओ कविता नरवाल, पंचायत विभाग से एसईपीओ गुरदास व जेई पंकज, प्रिंसिपल डॉ इंदु, एमसी बराड़ा से जेई भंवर सिंह व राहुल, खादय एवं आपूर्ति विभाग से जूनियर प्रोग्रामर राकेश कुमार, कृषि विभाग से एटीएम अमनदीप सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।