Ambala News : अंबाला शहर अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल हुई, डीसी पार्थ गुप्ता ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली

0
66
Ambala News : अंबाला शहर अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल हुई, डीसी पार्थ गुप्ता ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली
परेड का निरीक्षण करते डीसी।

Ambala News | अंबाला। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिद्दगत अनाज मंडी, अम्बाला शहर में मंगलवार को फाईनल रिहर्सल हुई, जिसमें उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने पुलिस लाईन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंली अर्पित की। प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को अनाज मंडी अम्बाला शहर में भव्य और शानदार ढंग से मनाया जाएगा।

ध्वजारोहण करने के बाद सलामी देते डीसी।

इस समारोह में परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल नन्यौला ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। इस अवसर पर परेड कमांडर डीएसपी सुरेश की अगुवाई में जिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अजय कुमार, जिला महिला पुलिस की टुकड़ी एसआई देवेन्द्र कौर, राजकीय रेलवे पुलिस की टुकड़ी एएसआई अजय कुमार, गृृहरक्षी विभाग की टुकड़ी एसआई कपिल, स्काउटस की टुकड़ी लविश राजपूत, प्रजातंत्र के प्रहरी की ने टुकड़ी आदित्य के नेतृत्व में मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया।

मार्च पास्ट का प्रदर्शन पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के बैंड की धुन पर समीक्षा के नेतृत्व में किया गया। आज के इस फुलड्रैस रिहर्सल की शुरूआत में मास पीटी का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर, एसबीएनएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बाला शहर, सोहन लाल डीएवी स्कूल, पीकेआर जैन गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्याय मॉडल टाउन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याय मॉडल टाउन, केपीएके महाविद्यालय अम्बाला शहर व कलगीहर कन्या सीनियर सैकेडरी स्कूल अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सोहन लाल डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार, पीकेआर जैन वाटिका स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, दर्शन अकादमी अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों द्वारा थीम बेस्ट देशभक्ति नृत्य, ओपीएस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला छावनी के विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा की बेहतर प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन के विद्यार्थियों द्वारा फोक फ्यूजन डांस, एसवीएस बाल भारती के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा की बेहतर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियोंं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई। फाईनल रिहर्सल में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा परेड बैंड, मुरलीधर डीएवी स्कूल द्वारा पी.टी. बैंड का संचालन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने 15 अगस्त के जिला स्तरीय आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम को भव्य तरीके से सम्पन्न किया जा सके। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानपूर्वक सम्मानित करने का काम किया जायेगा।

इस मौके पर उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी प्रस्तुतियां बेहतर हैं।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अनाज मंडी अम्बाला शहर में होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत, इस्टेट आफिसर रोहित कुमार,डीईओ सुरेश कुमार, सिविल सर्जन डा0 राकेश सहल, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मिक्षा रंगा, मार्किट कमेटी सचिव दलेल सिंह सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सर्वाधिक स्टूडेंट्स का हुआ चयन

यह भी पढ़ें : Ambala News : इंटेक अंबाला ने बच्चों को लघु फिल्म बनाना सिखाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने इंटर हाउस एवं ओपन चेस प्रतियोगिता में भाग लिया