Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिला अम्बाला में 878282 मतदाता है, जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 461453 व महिला मतदाताओं की संख्या 416786 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 43 हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है जिनमे से तीन सामान्य व एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र हैं। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि 03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल मतदाताओं की संख्या 191129 है, जिनमें से जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 100880 व महिला मतदाताओं की संख्या 90240 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 09 हैं।

इसी प्रकार 04 अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल मतदाताओं की संख्या 203460 हैं जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 106268 व महिला मतदाताओं की संख्या 97181 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 11 हैं। 05 अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल मतदाताओं की संख्या 260068 है जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 135605 व महिला मतदाताओं की संख्या 124443 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 20 हैं।

इसी प्रकार 06 मुलाना विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) में कुल मतदाताओं की संख्या 223625 जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 118700 व महिला मतदाताओं की संख्या 104922 हैं तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 03 हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने यह भी बताया कि जिले में पीडब्ल्यडीू वोटरों की संख्या 6255 है, 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 11142 है, इसी प्रकार 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 521, सर्विस वोटरों की संख्या 3919 है, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 16744 है व ओवरसिस वोटरों की संख्या 52 हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत 968 बूथ बनाए गए हैं। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन की प्रति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अंबाला, व एसडीएम कार्यालयों व सभी मतदान केंद्र तथा सभी पटवार खाना में निरीक्षण के लिए उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव गतिविधियों की अनुमति के लिए सुविधा एप का फायदा उठाएं कैंडिडेट : उपायुक्त पार्थ गुप्ता