Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित

0
179
Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित
बच्चों के साथ मुख्यवक्ता।

Ambala News | अंबाला। एस.ए.जैन सीनियर मॉडल स्कूल में 22 जुलाई को विलक्षण विज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत प्रबंधक समिति के सदस्यों प्रधान अनिल जैन, मैनेजर पीयूष जैन, सलाहकार श्रीकांत जैन ,श्श्खकर के मैनेजर सुमित जैन, प्राचार्या डॉ. रेनू गहलावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर की ।

पहले दिन की शुरूआत ‘डे इन लाइफ आॅफ ए माइक्रोब’ पर एक आश्चर्यजनक अभिनय नाटक के साथ हुई और एक और प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया गया, जो इन दिनों ‘सेविंग मदर नेचर’ पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों कृत्यों की सभी ने सराहना की वहां मौजूद प्राचार्या डॉ. रेनू गहलावत जी ने इस तरह के प्रदर्शन की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे कार्यक्रम ज्ञानवर्धक कार्यों से सभी को जागरूक करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज की बीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण