Ambala news : अम्बाला कैंट में बनाया गया है फैसिलिटेशन सेंटर- आरओं एवं एसडीएम शाश्वत्  सांगवान

0
145
ambala news

Ambala news : नारायणगढ़। 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी  (ना.) नारायणगढ़ शाश्वत्  सांगवान ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 में 03-नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव डयूटी पर नियुक्त प्रशासनिक/पुलिस स्टाफ तथा अन्य स्टाफ जो चुनाव के दिन डयूटी पर तैनात होगें उनकी पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट डलवाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतनुसार बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला कैंट में फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर कि चुनाव डयूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी अपनी वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाल सकते है।

आरओ एवं एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने कहा कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने फार्म 12 भरा है और वे स्वीकृत हुए है, ऐसे अधिकारी/कर्मचारी मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपनी वोट बीपीएस प्लनेटोरियम में जाकर वोट डाले। यह फैसिलिटेशन सेंटर 4 अक्तूबर 2024 तक स्थापित रहेगा। गौरतलब है कि 30 सितम्बर 2024 से पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, फैसिलिटेशन सेंटर पर सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अधिकारी/कर्मचारी अपनी वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाल सकते है।  चुनाव आयोग के नियमानुसार पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से जो अधिकारी/कर्मचारी अपनी वोट डालने के लिए फैसिलिटेशन सेंटर पर आते है उनसे सभी औपचारिकताओं को पूरा करवाया जाता है और बूथ पर डयूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा वोट डालने वाले अधिकारी/कर्मचारी की उंगली पर स्याही का निशान लगाया जाता है और मतदाता द्वारा वोट डालने के दौरान गोपनियता का पूरा ध्यान रखा जाता है।

मतदाता द्वारा अपनी पोस्टल बैलेट पेपर वोट को स्वयं लिफाफे में बंद कर और सील करने के उपरान्त बॉक्स में अपना वोट डालते है।  सहायक रिटर्निग अधिकारी एवं तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने बताया कि चुनाव डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्होंने फार्म 12 भरा है वे पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से अपना वोट 4 अक्तूबर तक डाल सकते है।  पोस्टल बैलेट पेपर डलवाने के लिए डयूटी पर तैनात खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल ने बताया कि 1 अक्तूबर 2024 को 57 तथा 2 अक्तूबर को 140 अधिकारी/कर्मचारी मतदाताओं ने अपनी वोट पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से डाली है और 3 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे तक 46 वोट डाली जा चुकी है।