Ambala News : नेत्र जांच शिविर में इद्रीश फाउंडेशन के बच्चों के नेत्रों की हुई जांच

0
119
Eyes of children of Idrish Foundation were examined in the eye check-up camp
बच्चों की आंखे चेक करते डाक्टर।

(Ambala News) अंबाला। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुलाबी पंख आईएमए अंबाला कैंट ने आईडी आरिश फाउंडेशन के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर लगाया। इस कार्यक्रम में कुल 90 से अधिक बच्चों की आँखों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त सलाह एवं दवाएं प्रदान की गईं। इस दौरान डॉ. अपराजिता ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, डॉ. मीनाक्षी राणा ने शिक्षा का महत्व और डॉ. रुचि मित्तल ने आँखों का स्वास्थ्य के संबंध के बारे में बच्चो को जानकारी दी। इस आई चेकअप कैंप का आयोजन एलजे आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से किया गया। जिसमें अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों की आँखों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता गुप्ता ने की और सचिव डॉ. मनीषा गर्ग ने इसका संचालन किया।

इस मौके पर  विवेक मल्होत्रा भी उपस्थित रहे और पूरा कार्यक्रम उनके नेतृत्व में संपन्न हुआ। इद्रीश फाउंडेशन से  वंदना ने पूरे इवेंट और कैंप का नेतृत्व किया। वंदना ने बताया कि बच्चों की आँखें बहुत ही संवेदनशील होती हैं और इद्रीश फाउंडेशन के सभी बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान हम अपने बच्चों की तरह रखते हैं और उनकी हर समस्या का समाधान करते हैं। उन्होंने विवेक मल्होत्रा, एलजे आई इंस्टीट्यूट और गुलाबी पंख के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर संस्था से कृतिका,  पंकज, वंदना, करिश्मा, आकांक्षा, नैनसी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार