Ambala News : देव समाज कालेज में नेत्र दान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
197
Eye donation awareness program organized in Dev Samaj College
स्टूडेट्स के साथ स्टाफ व अन्य गणमान्य।

(Ambala News) अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स, अंबाला शहर में आज यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान से नेत्र दान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस के तहत माधव नेत्र ज्योति सोसाइटी के वरिष्ठ अधिकारी श्री नरिंदर बतरा( स्टेट प्रेसिडेंट सक्षम) ,श्री अरविंद जैन( कन्वेनर सक्षम),श्री श्री कृष्ण सेनी (सेक्रेटरी सक्षम) एवम् श्री मति सरोज अग्रवाल जी( एग्जीक्यूटिव मेम्बर)ने छात्राओं को नेत्र दान के महत्त्व को समझाते हुए बताया कि मृत्यु के बाद नेत्र दान किया जा सकता है।उन्होंने नेत्र दान की प्रक्रिया को भी समझाया।

प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि नेत्रदान एक महायज्ञ है और इस यज्ञ में आहुति मरणोपरांत ही दी जा सकती है लेकिन इसका प्रबंधन आज और अभी नेत्रदान संबंधी फॉर्म भर कर किया जा सकता है । नेत्रदान कोई स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकता है और इस पुण्य कार्य द्वारा जहाँ वह दो व्यक्तियों का इस सुंदर संसार देखने में सहयोग करके उनका जीवन सरल बना देता है वहीं वह अपने बाद भी अपनी आँखों को जीवित रख सकता है ।कार्यक्रम का संयोजन यूथ वेलफेयर सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर नीतिका बजाज द्वारा किया गया।