Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज में मतदान जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेकच्रर का आयोजन

0
258
Ambala News : संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कालेज में मतदान जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेकच्रर का आयोजन
मुख्यवक्ता के साथ स्टूडेंट्स

Ambala News | अंबाला। संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज बराडा में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज के दिशा निर्देश से मतदान जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन रेड क्रॉस सैल की इंचार्ज सरला सेठी और एन.एस.एस की प्रोग्राम आॅफिसर डॉ पूजा बैरागी की देख रेख में करवाया गया।कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु विज ने कॉलेज छात्राओं कों मतदान जागरूकता के उद्देश्य कों बताते हुए कहा कि स्वीप के अंतर्गत लोगों कों मतदान के प्रति जागरूक करना हैं।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्वीप के रूप में अधिक जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने कॉलेज छात्राओं कों अपने आस पास के लोगों कों भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए और घर घर जाकर वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं कों लोकतंत्र के महत्व कों भी समझाया।

इसी के साथ सरला सेठी ने भी छात्राओं कों अपने मतदान का सही व निष्पक्ष रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। एक वोट के मूल्य के बारे में प्रेरित किया क्योंकि हमारे एक वोट से ही ईमानदार नेता की हार जीत निर्भर होती हैं।साथ ही मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को बूथ पर जाकर मतदान करने के लिये भी प्रेरित किया।डॉ पूजा बैरागी ने लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत महत्व है।

इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। मतदान न करने वालों में अधिकतर संख्या विद्यार्थी और बुजुर्ग लोग शामिल हैं। मतदान के प्रति उदासीनता इतनी बढ़ती चली जा रही है कि निर्वाचन आयोग के लिए भी यह चिंता का विषय बन चुकी है। मतदान प्रत्येक व्यस्क नागरिक का मौलिक अधिकार होता है। मतदान से वह देश की प्रगति और विकास में अपना योगदान दे सकता है।

मतदान में हमारे देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष हमारे देश में लाखों युवाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाता है।युवा जागरूकता के अभाव में मतदान नहीं कर पाते हैं इसलिए ही मतदान जागरूकता लेक्चर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं कों मतदान के प्रति जागरूक करना हैं ।इसी के साथ कॉलेज छात्राओं दीक्षा, चेष्टा,अनमोल प्रीत कौर, लवलीन ने भी मतदान के प्रति अपने विचारों से कॉलेज की अन्य छात्राओं कों प्रेरित किया। इसलिए अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आगाज

यह भी पढ़ें : Ambala News : कांग्रेस कोई पार्टी नहीं बल्कि कई धड़ों का ग्रुप है : विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में नाट्क एवं श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन