Ambala News | अंबाला। आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबाला छावनी में साइंस सोसायटी तथा आईसीसी के सहयोग से विषय ‘एक्सप्लोरिंग द कंपलेक्सिटीज ऑफ एडिक्टेड ब्रेन’ तथा ‘टेक्नोलॉजिकल एडवांसेस इन ब्रेन सर्किट्स एक्सप्लोरेशन’ पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम में पैट्रन कॉलेज प्राचार्य संजय शर्मा तथा को-पैट्रन डॉ. देशराज बाजवा रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता IISER मोहाली, पंजाब के बायोलॉजिकल साइंस डिपार्टमेंट से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हसन मोहम्मद रहे। इस कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर की भूमिका डॉ दीपक शर्मा तथा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी की भूमिका डॉ. आभा चौधरी ने निभाई।

कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों से लगभग 120 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । मुख्य वक्ता डॉ. हसन मोहम्मद ने विद्यार्थियों को न्यूरोसाइंस के बारे में विस्तार से बताया तथा ब्रेन सर्किट्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में साइंस सोसायटी तथा आईआईसी के सभी सदस्यों का योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ. शगुन आहूजा, डॉ. अलका, डॉ. रजनी, डॉ. वंदना, डॉ. नायब, डॉ. गुरविंदर सिंह, प्रो. रितु मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें : Haryana News : शिक्षा मंत्री Mahipal Dhanda से मिला राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ