Ambala News | अंबाला। आर्य समाज सोहन लाल डीएवी महाविद्यालय में 19 सितम्बर, 2024 कों नैतिक शिक्षा पर एक एक्सटेंशन लेक्चर करवाया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली ने मुख्यातिथि संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि सतिन्दर कुमार व कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर वर्मा का स्वागत करते हुए उनके महान कार्यों से विद्याथीर्यों व शिक्षकों कों रूबरू करवाया व यह भीं बताया की इस कार्यक्रम कों आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों कों अन्तर्निविष्ट करना हैं।
मुख्य अतिथि संजय कुमार ने वेद, ईश्वर स्वरूप,मनुष्य निर्माण आदि पर बात की व विद्याथीर्यो कों ईश्वर व मनुष्य के द्वारा निर्मित वस्तुओ के अंतर कों एक प्रस्तुति के द्वारा समझाते हुए उनको अच्छे कर्म करने की प्रेरणा दी। इसके उपरांत सुधीर वर्मा व सतीन्दर कुमार ने वैदिक नैतिकता ओर मूल्यों के बारे में विद्याथीर्यों कों जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. नरेन्द्र कौशिक ने कुछ प्रेरणादायक पंक्तियों से विद्याथीर्यों का उत्साह बढ़ाया व उनके उज्वल भविष्य की कामना की। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।यह कार्यक्रम सभी विद्याथीर्यों के लिए एक नए दृष्टिकोण के साथ सफलता की प्रेरणा के रूप में एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ। इस अवसर पर सभी शिक्षक व गैरशिक्षकगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : कुलवंत कुमार प्रिंस हमारा परिवार, पंजाबी परिवार के खजांची नियुक्त
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…