Ambala News | अंबाला। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की एक बैठक आनलाईन कल मुख्यमंत्री द्वारा अनुबंधित कर्मचारियों को लेकर की गई घोषणा को लेकर हुई।जिसमे सभी प्रदेशपदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है ।चर्चा करते हुए कहा की आज विद्युत विभाग के अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने इतिहास रच दिया ।

आज से दो साल पहले संगठन के लगातार संघर्ष से पूरे प्रदेश से ठेकेदारी प्रथा को बंद करवाया।और उसी दिन से संगठन रोजगार सुरक्षित ,समानजनक वेतन ,रिटायरमेंट पर ग्रेच्यूटी एवं अन्य मांगो को लेकर लगातार संघर्षरत था और 29जुलाई को विशाल प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत मुख्यमंत्री जी अध्यक्षता मे अधिकारियों से 72घंटे मे दो बैठक हुई।और मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था की सरकार जल्द ही पोलिसी लेके आएगी।

और कल मुख्यमंत्री ने पोलिसी की घोषणा की जो कि अनुबंधित कर्मचारियों के संघर्ष की जीत है ।जिससे आज इतिहाससिक फैसला करते हुए सरकार ने सभी अनुबंधित कर्मचारियों का रोजगार रिटायरमेंट तक सुरक्षित करने की घोषणा की । जिस पद पर कार्य कर रहे उन्हें भरा हुए माना जाएगा, समानजनक वेतन दिया जाएगा, रिटायरमेंट पर ग्रेच्यूटी का लाभ दिया जाएगा, मैडिकल सुविधा का लाभ दिया जाएगा इसके साथ- साथ अन्य विभागीय  सुविधाएं और भत्ते भी मिलेगे।

सरकार द्वारा की गई इन सभी घोषणा पर संघ ने सरकार एवम् भारतीय मजदूर संघ के शीर्ष नेतृत्व उतरक्षेत्र संगठन मंत्री पवनकुमार, प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार और महामंत्री हवासिंह मैहला का आभार जताया।इस मौके पर आनलाइन बैठक मे  भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नरेश बालू,प्रांतमंत्री देवीलाल गुराना, प्रभारी सुनील ढिल्लों, अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कवरपाल, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मबीर, उपाध्यक्ष रविश्रीवास्तव, बलिन्द्र सिसमौर, महासचिव ओमबीर यादव, प्रदेशसचिव सुभाष शर्मा, चरणजीत वर्मा, राजठाकुर,संगठन मंत्री विक्रम श्योराण, कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला, प्रैससचिव रविन्द्र हुड्डा, सहकोषाध्यक्ष विकास बैनीवाल, कार्यलय सचिव नरेन्द्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य खुशीराम, लोकेश भ्याण, उदयशंकर, विकास ढिल्लों, अमरजीत सहाराण, गजेन्द्र यादव, अनुशासन समिति सदस्य जीवन ठाकुर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : साहित्य सुरभि मंच ने आयोजित की काव्य संध्या