Ambala News | अंबाला। मुरलीधर डीएवी स्कूल में “इको फ्रेंडली सस्टेनेबल इंडिया” प्रोजेक्ट के नाम पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें इस स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने मिलकर यह दिखाया कि कैसे हम इस पर्यावरण का संरक्षण कैसे कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल महोदय डॉ राधा रमन सूरी व मुख्य अतिथि मोहित सहगल जो एक जाने-माने वकील है और स्कूल के पूर्व विद्यार्थी भी हैं कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रिंसिपल आर आर सूरी द्वारा पौधा देकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंशु गुप्ता, आदरणीय सुदेश शर्मा व डॉ विनीता महाजन द्वारा की गई। प्रदर्शनी की शुरूआत एक पर्यावरण संरक्षण वाले नृत्य से हुई।जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पेड़ न काटने का सुंदर संदेश दिया गया। अगले कार्यक्रम में बच्चों ने फैशन शो द्वारा पुरानी चीजों का प्रयोग करके किस प्रकार उन्हें नया बनाया जा सकता है ऐसा संदेश दिया। इससे अगला कार्यक्रम एक एक्ट “अवॉइड प्लास्टिक” पर था जिसमें विद्यार्थियों ने प्लास्टिक के प्रयोग न करने व इसके प्रयोग के दुष्परिणामों के बारे में बताया। माधुरी शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया गया।

प्रिंसिपल महोदय व मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी को देखा और विद्यार्थियो द्वारा “गौ ग्रीन”, “एवरी एक्शन काउंट्स”, “रीडयूज, रीयूज, रिसाइकिल” जैसे सुंदर संदेशों की सराहना की। अंत में प्रिंसिपल ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और बताया कि अभी तक हमने “ग्लोबल वार्मिंग” सुनी व देखी है पर अब हम “ग्लोबल हिटिंग” का सामना कर रहे है। इस समस्या के समाधान के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर के आस-पास एक-एक पेड़ लगाना चाहिए।आए हुए अतिथि ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल के नर्सरी विंग में हमारे सहायक पर विषय पर कार्यक्रम आयोजित