Ambala News : बाल भवन अंबाला छावनी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी

0
87
Ambala News : बाल भवन अंबाला छावनी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी
Ambala News : बाल भवन अंबाला छावनी में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में लगाई प्रदर्शनी

Ambala News | अंबाला। जिला बाल कल्याण परिषद, अंबाला द्वारा बाल भवन, अंबाला छावनी में हरियाली तीज  एवं सभी ट्रैनिंग कक्षाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।  जिसमे  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधिओं कंप्युटर ट्रैनिंग सेंटर, ब्यूटी केयर ट्रैनिंग सेंटर, फैशन डिज़ाइनिंग ट्रैनिंग सेंटर, हाबी क्लास, आर्ट क्राफ्ट सेंटर, बाल महोत्सव व ओपन शेल्टर होम अंबाला छावनी का अवलोकन किया गया।

इस प्रदर्शनी  में कंप्युटर ट्रैनिंग सेंटर ब्यूटी केयर ट्रैनिंग सेंटर फैशन डिज़ाइनिंग ट्रैनिंग सेंटर व ओपन शेल्टर होम अंबाला छावनी के स्टाफ द्वारा अपने- अपने कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को दी गई। प्रदर्शनी में जिला बाल कल्याण परिषद के लाइफ मेम्बर, सामान्य लोगों व स्लम एरिया के बच्चों ने हिस्सा  लिया।

हरियाली तीज के अंतर्गत विभिन प्रकार की प्रतियोगिता कराई गई जिसमे स्लम एरिया से आए 60 बच्चों की ड्रॉइंग एवम पेंटिंग की प्रतियोगिता कारवाई गई जिसमे प्रथम पुरस्कार भावना, द्वितीय पुरस्कार संजु, तृतीय पुरस्कार हेमंत व सांत्वना पुरस्कार परी व संध्या को दिया गया  एवं अन्य  प्रतियोगिता  में 140 बच्चों ने भाग लिया और  ब्यूटी केयर कोर्स, अंबाला शहर के बच्चों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता कारवाई गई |

जिसमे प्रथम पुरस्कार मुस्कान, द्वितीय पुरस्कार हरबीर, तृतीय पुरस्कार सुमन  को दिया गया। फैशन डिज़ाइनिंग ट्रैनिंग कोर्स, अंबाला शहर के बच्चों द्वारा ड्रेस डिजाइन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमे प्रथम पुरस्कार निशा, द्वितीय  पुरस्कार शिवानी, तृतीय पुरस्कार ऋतु  व सांत्वना पुरस्कार हरबीर कौर  व अनु शर्मा  को दिया गया द्य जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा तीज महोत्सव के दौरान महिलाओं एवम लडकियों  को तीज का सामान बांटा गया।

प्रतियोगिता के दौरान विश्वास मालिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी, राजेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, अशोक कुमार, मंजीत सिंह, सहायक,  हरबिंदर  सिंह, सचिन गुप्ता, राधा रानी, किरण गौर, दर्शन कुमार और जिला बाल कल्याण परिषद के लाइफ मेम्बर्स रसपिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजीव कुमार, रूपिन्दर सिंह व विशेष रूप से उपस्थित डॉक्टर हेमंत कपिल  द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना पुरस्कार पुरस्कृत दिए गए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : केन्द्रीय कारागार में लोक अदालत का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनिल विज का नगर परिषद में छापा, अधिकारियों को लगाई फटकार

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : 45वीं हरियाणा पुलिस गेम्स एथलेटिक खेलों में अंबाला पुलिस ने जीते कई मेडल, एसपी ने किया सम्मानित