Ambala News | अंबाला। गवर्नमेंट कॉलेज, अंबाला कैंट में लीगल लिट्रेसी मिशन के अंतर्गत दिनांक 24-07-2024 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में अंबाला जिले के सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिताओं में सनातन धर्म महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डेक्लामेशन, डिबेट, कविता वाचन एवं स्किट प्रतियोगिताओं में सनातन धर्म महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक हिताक्षी, ऐलिश, अंजलि, मोहित तथा उनकी टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रजिंदर सिंह ने प्रतिभागियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बीडी स्कूल में भावी भारत विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस का सफल आयोजन