Ambala News | अंबाला । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर एसडीएम सतिन्द्र सिवाच की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायब तहसीलदार सुनील कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुमन बाला, किरण बाला व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाल विवाह को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान इस विषय बारे विद्यार्थियों को जागरूक करने बारे, गांव में रैली व प्रभातफेरी के माध्यम सें, आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी वर्कर व आंगनवाडी वर्कर इस विषय को लेकर ग्रामीणों व अन्य को जागरूक करें।

उन्होने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। उन्होने यह भी कहा कि बाल विवाह के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पोक्सो एक्ट, गुड टच एंड बैड टच, वन स्टॉप सैंटर के बारे में भी आमजन को जागरूक करें। इस मौके पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ambala News : बाल विवाह रोकने के लिए विद्यार्थियों का सहयोग आवश्यक: मिक्षा रंगा