Ambala News | अंबाला। अंबाला छावनी स्थित हाथीखाना मंंदिर में  एकता क्लब द्वारा  मां भगवती का जागरण आयोजित किया गया।इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव अतुल महाजन ने शिरकत की। जागरण में पहुचने पर क्लब के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जागरण में ज्योति प्रचंड मुख्यातिथि अतुल महाजन ने किया। इस दौरान अतुल महाजन ने कहा कि एकता क्लब मां भगवती का जागरण कई वर्षों से करवाता आ रहा है ओर मां के जागरण में आने से हर श्रद्धालुओं की मुरादे पूरी होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम नौजवान पीढ़ी को धर्म के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को धर्म के साथ जोड़ना समय की जरूरत भी है। अतुल महाजन ने कहा कि मेरी मां भगवती से यही प्रार्थना है कि मां के चरणों में हाजिरी लगाने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी करें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एआईएमटी में औपचारिक अभिविन्यास कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में रहे विजयी

यह भी पढ़ें : Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया खीर का भंडारा

यह भी पढ़ें : Ambala News : भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एडीसी अपराजिता