Ambala News | अंबाला। अंबाला छावनी में कच्चा बाजार गतरात्रि अंबाला सदर ग्रुप द्वारा शिव जागरण करवाया गया। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव अतुल महाजन ने शिरकत की। मुख्यातिथि अतुल महाजन का जागरण में पहुंचने पर अंबाला सदर ग्रुप द्वारा फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके पश्चात मुख्यातिथि अतुल महाजन ने भगवान शिव, पार्वती के चरणों में माथा टेका ओर ज्योति प्रचंड की।शिव जागरण भजन गायक द्वारा भगवान शिव के भजनों का गुणगान किया गया।

इस दौरान अतुल महाजन ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होने चाहिए। ऐसे आयोजनों से समाज के हर वर्ग की उपस्थिति भाई चारा बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि सावन का महीना बेहद ही पवित्र माना जाता है। श्रावण मास शंकर भगवान को समर्पित होता है। भक्त देवों के देव महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-आराधना करते हैं। इस महीने को भगवान शिव के प्रिय माह में से एक कहा जाता है।

इस महीने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं ओर अंबाला सदर गु्रप द्वारा शिव जागरण का आयोजन करवाया गया है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूरी करें। अंबाला सदर गु्रप द्वारा मुख्यातिथि अतुल महाजन को भगवान शिव परिवार का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान जतिन बाबू, साहिब, विनय, मोहित, बिंद्र सहित अन्य अंबाला सदर गु्रप के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में तीज पर्व मनाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने तीज कार्यक्रम का किया आयोजन