Ambala News : अटल फैसलों से जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है : डीसी

0
59
Ambala News : अटल फैसलों से जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है : डीसी
डीसी का बुके देकर स्वागत करते हुए।
  • आपको जो यह कैरियर चार्ट उपलब्ध करवाया गया है यह आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्राथमिक चरण है : डीसी

Ambala News | अंबाला । उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि पहले हमें खुद के बारे में जानना है। किस क्षेत्र में जाना है, उसके लिए कौन-कौन सी परीक्षा पास करनी है, परीक्षा के लिए कौने से कालेज से शिक्षा ग्रहण करनी है।

स्वयं जागरूक होकर बाकी चीजों को देखते हुए अपने दिमाग और मन से फैसला लेना है। तभी हम अपने जीवन रूपी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उपायुक्त वीरवार को ज्ञान दान कैरियर काउंसलिंग के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे थे।

यहां पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए वह जीवन में क्या बनना चाहते हैं, उनका लक्ष्य क्या है, उसकी जानकारी ली।

किस काम को हम स्वयं पर निर्भर होकर लंबे समय तक कर सकते हैं, उस कैरियर को चुनना है : डीसी

विद्यार्थियों ने भी बड़ी बेबाकी व आत्मविश्वास के साथ उन्होंने जीवन में जो लक्ष्य हासिल करना है उस बारे उन्हें बताया। उपायुक्त ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें पहले अपने आप को जानना है, अपनी शक्ति अनुसार किस काम को हम स्वयं पर निर्भर होकर लंबे समय तक कर सकते हैं, उस कैरियर को चुनना है।

इस कैरियर के तहत हमें कौन सी परीक्षाएं पास करनी है, इसके लिए क्या-क्या चैलेंज होंगे, इस क्षेत्र के तहत क्या-क्या आॅप्शन रहेंगे। कौने से कालेज से हमें परीक्षा ग्रहण करनी है, इन सभी बातों की हमें जानकारी होनी चाहिए। उसके बाद हमें दिमाग और मन से फैसला लेना है।

कैरियर चार्ट आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्राथमिक चरण है

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर यह भी कहा कि आपको जो यह कैरियर चार्ट उपलब्ध करवाया गया है यह आपके जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्राथमिक चरण है, हमें अपने जीवन का लक्ष्य हमेशा उंचा रखना है। आज इन्फोरमेशन की कोई कमी नहीं है, जिस भी फिल्ड में हमें जाना है, उस बारे अपने अध्यापकों से भी आप जानकारी ले सकते हैं, साथ ही साथ गुगल से इसकी जानकारी भी ली जा सकती है।

उपायुक्त ने ज्ञान दान काउंसलिंग के तहत सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों से भी बातचीत की और उनके सपनों को जाना। उन्होंने कहा कि समय बदला है, सोच बदली है, इन सबको ध्यान में रखते हुए हमें अपने मां-बाप के सपनों को भी पूरा करना है। उपायुक्त ने इस मौके पर अपने जीवन रूपी अनुभव को भी सांझा किया।

डीसी ने सुनाई अपनी सक्सेस की कहानी

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि उन्होंने 12वीं की परीक्षा नॉन मैडिकल से उत्तीर्ण की है और उसके बाद इंजिनियरिंग के लिए आई.टी. मद्रास कालेज से शिक्षा ग्रहण की। इससे पहले उन्होने यहां पर शिक्षा ग्रहण करने से पहले अपने माता-पिता व अन्य से भी चर्चा की कि इस क्षेत्र यानि इंजिनियरिंग की परीक्षा हासिल करने से किस क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की जा सकती है और आगे क्या कैरियर बनेगा, इस बारे भी बताया।

उन्होंने बताया कि आज तकनीकी युग है, ट्रेडेशनल व नई-नई तकनीकें आ रही हैं। इन सब बारे हमें जागरूकता होनी चाहिए। माता-पिता हमें बैस्ट देना चाहते हैं, इसलिए हमें उनके सपनों को भी पूरा करना है। उन्होने यहां पर विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें काफी अच्छा लगा है, विद्यार्थियों में जीवन में आगे बढने के लिए काफी जिज्ञासा है। सभी विद्यार्थी मैच्योर है।

विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए उन्होने अपना आशीर्वाद भी दिया

विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए उन्होने अपना आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने उपायुक्त का यहां पर स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान दान कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

विद्यार्थियों को जो कैरियर चार्ट उपलब्ध करवाया गया था उसमें विद्यार्थियों ने अपनी रूचि अनुसार जीवन में जो लक्ष्य उन्होने तय किया है उस बारे जानकारी दी है, जिसमें कला, प्रोद्योगिकी शिक्षा व अन्य क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य को उंचा रखें।

जिस क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं, उस बारे जागरूक हों, यदि उन्हे कहीं पर कोई जानकारी की आवश्यकता है तो उस बारे अपने टीचर से परामर्श लें। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिमाग व मन से फैसला लें। ज्ञान दान कैरियर काउंसलिंग के तहत यहां पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की 11वीं कक्षा कॉर्मस की विद्यार्थी सिमरन, 12वीं कॉर्मस की विद्यार्थी मुस्कान व अन्य विद्यार्थियों ने अपने-अपने जीवन रूपी लक्ष्य को उपायुक्त के समक्ष सांझा किया।

उन्होने कहा कि कैरियर चार्ट के माध्यम से उन्हें काफी जानकारी मिली है। आगे जिस क्षेत्र में उन्हें जाना है, उसमें क्या आॅप्शन रहेंगे, इसकी तमाम जानकारी भी हमें टीचरों द्वारा बताई गई है। इस मौके पर गणित विशेषज्ञ सुशील कुमार ने उपायुक्त को बताया कि जिले के 155 स्कूलों के विद्यार्थियों ने कैरियर काउंसलिंग चार्ट को भरा है और उन द्वारा मांग रखी गई है कि वे इस चार्ट को अपने घर ले जाएं ताकि वे इस चार्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी ले सकें।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाए गए स्टाल के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग चार्ट भी वहां लगाया गया था, वहां पर काफी लोगों ने इस चार्ट की मोबाईल से फोटो भी ली है ताकि वे अपने बच्चों को अवेयर कर सकें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, प्रधानाचार्य गुरिन्द्र सिंह, गणित विशेषज्ञ सुशील कुमार के साथ-साथ स्कूल के अध्यापकगण व विद्यार्थिगण उपस्थित रहे।

Ambala News : टांगरी बांध रोड से सेक्टरों को जोड़ने वाली रोड का निर्माण जल्द पूरा किया जाए : अनिल विज