Ambala News : सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए

0
174
Ambala News : सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किए
सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जी.आई.सी.) की ओर से उनके कल्याण और पुनर्वास के लिए कार्य किये जा रहे है। इसी श्रृंखला में पंचायत भवन अंबाला में जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जी.आई.सी.) की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह  का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एवं जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जी.आई.सी.) की सहभागिता द्वारा किया गया।

जिला रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी ने बताया कि इस शिविर में लगभग 148 दिव्यांगजनों को जी.आई.सी. के सी.एस.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को लगभग 49.79 लाख की लागत के 235 सहायक यंत्र व उपकरण वितरित किये गए। दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणी की दिव्यांगता के सहायक यंत्र व उपकरण प्रदान किये गए।

सहायक यंत्र व उपकरणों के नि:शुल्क वितरण हेतु जिले में परीक्षण शिविरों द्वारा पूर्व चिन्हित किया गया था। इस दौरान आधुनिक सहायक उपकरणों में हितग्रहीयों के लिए 08 जॉयस्टिक व्हीलचेयर, 75 मोटराइजड ट्राईसाइकिल, 16 ट्राईसाइकिल, 22 व्हील चेयर, 02 सी.पी. चेयर, 46 बैसाखी, 01 सुगम्य केन, 01 स्मार्टफोन, 12 छड़ी, 02 रोलेटर, 36 श्रवण यंत्र और 14 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स शामिल है। इस मौके पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन (जी.आई.सी.) एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रत्येक समस्या का समयबद्ध तरीके से करें निपटान सुनिश्चित- डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 1199 बैटरियां व ट्रक बरामद

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : ट्रैफिक पुलिस अंबाला ने किए 40 भारी वाहनों के चालान