Ambala News : ईक्यूएमएस एप से मिलेगी मतदान केंद्र पर लाइन में लगे मतदाताओं की जानकारी- दर्शन कुमार

0
21
ambala news

Ambala News : अंबाला। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ईक्यूएमएस एप बनाई गई है। यह एप मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाताओं की संख्याओं को बताएगी। मतदाताओं तक सही जानकारी पहुंचने के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि हर आधे घंटे में बीएलओ द्वारा एप अपडेट किया जाना है। इस काम को करने में बीएलओ की जिम्मेदारी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। सभी बीएलओ विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लगाई गई डयूटी को गंभीरता व सर्तकता के साथ निर्वहन करें।

रिटर्निंग अधिकारी बुधवार को पंचायत भवन में आयोजित विधानसभा अम्बाला शहर से 271 बीएलओज को दिए जा रहे ईक्यूएमएस एप प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित मतदाताओं की सुविधा के लिए जो ईक्यूएमएस ऐप का प्रशिक्षण आज दिया जा रहा है। उसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त करें। ऐप के माध्यम से मतदान के दिन बूथों पर मतदाताओं की संख्याओं की हर आधे घंटे की अपडेट मतदाताओं को पहुंचाकर अपनी अहम भूमिका अदा करें।

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओज मतदान वाले दिन इस ऐप को समय पर अपडेट करें ताकि जनसाधारण को पोलिंग बूथ पर कितने पुरूष और महिलाएं लाईन में हैं, उसकी वास्तविक जानकारी हासिल हो सके। उन्होने कहा कि ई-क्यू एमएस हरियाणा ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है। उन्होने कहा कि प्रशासन विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए और मतदाताओं को बिना किसी भय व प्रलोभन के निष्पक्ष होकर मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं को आगामी 5 अक्तूबर को अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर बढ-चढकर मतदान करने का आहवान किया। ई-क्यू एमएस ऐप ट्रेनर संदीप कुमार, धर्मेन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।  इस मौके पर सुपरवाईजर अरविंद सिंह, रमाकांत आदि मौजूद रहे।