Ambala news : अंबाला। एन.सी.सी. इकाई एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में  रिड्यूस (कम करना), रीयूज (पुन: उपयोग करना), रीसाइकिल (पुनर्चक्रण ) विषय पर विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की नैतिक जिम्मेदारी जिसको लेकर हमें सजग रहना चाहिए। इस व्याख्यान में वक्ता के रूप में हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. सुनील काजल ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए रिड्यूस, रीयूज , रीसाइकिल पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

उन्होंने कहा कि हम जो अपशिष्ट उत्पन्न करते हैं उसकी मात्रा को न्यूनतम करें, जितना संभव हो सके उत्पादों का पुन: उपयोग करें तथा किसी भी ऐसी सामग्री का पुन:चक्रण करना याद रखें जिसका उपयोग किसी नए उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. बलवान औजला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसी भयानक चुनौतियां का सामना हम दिन प्रतिदिन कर रहे हैं। यदि हम सब संयुक्त रूप से प्रयत्न करते हैं तो संभव है कि हम भविष्य में पैदा होने वाले जलवायु परिवर्तन के संकट से बच सकते हैं। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने मिलजुल कर पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। इस व्याख्यान में एन.सी.सी. कैडेट्स, इको क्लब विद्यार्थी परिषद के सदस्य और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।