Ambala News: अंबाला। सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण जागरूकता तथा चुनौतियों पर एक गतिविधि आयोजित की गई जिसमें जी एम एन कॉलेज के तथा सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन. सी .सी एवं एन .एस. एस विंग के बच्चों ने विशेष भूमिका निभाई।
यह कार्यक्रम सिक्ख सीनियर सेकंडरी विद्यालय के प्रधानाचार्या सुखजिंदर कौर कीथ एवं जी एम एन कॉलेज के एन. सी. सी एसोसिएट आॅफिसर डॉ सुरेंद्र सिंह तथा एन. एस .एस प्रोग्राम आॅफिसर मैडम सरोज बाला द्वारा आयोजित करवाया गया।
इस पर्यावरण से संबंधित आयोजित प्रोग्राम में जीएम एन कॉलेज के एनसीसी तथा एनएसएस विंग के बच्चों द्वारा सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कुछ विशेष टिप्स बताए गए ।
हमारे समाज में बच्चों द्वारा ही यह जागरूकता लाई जा सकती है, क्योंकि एक-एक बच्चे द्वारा ही यह जागरूकता पूरे समाज में फैलाई जा सकती है।
जी .एम .एन कॉलेज के बच्चों द्वारा सिक्ख सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण से संबंधित चुनौतियां एवं समस्याओं का हम किस प्रकार से सामना कर सकते हैं इस विषय पर कुछ उपाय बताए गए।
विद्यालय के बच्चों ने इन उपायों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और कॉलेज के बच्चों का धन्यवाद किया। तत्पश्चात विद्यालय एंड कॉलेज के एनसीसी एवं एनएसएस विंग के बच्चों ने मिलकर पौधारोपण गतिविधि में भाग लिया।
एन. सी. सी एवं एनएसएस विंग के एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर डॉक्टर सुरेंद्र सिंह एवं एनएसएस प्रोग्राम आॅफीसर सरोज बाला द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण से संबंधित स्वास्थ्यवर्धक सुझाव दिए गए कि किस प्रकार हम स्वच्छ पर्यावरण में अपने आप को सुरक्षित एवं स्वस्थ रख सकते हैं।
अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सरदारनी सुखजिंदर कौर कीथ द्वारा बच्चों को आगे भी इसी प्रकार से विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रीटा शर्मा द्वारा बच्चों को पर्यावरण के महत्वता के बारे में बताया गया। तत्पश्चात एनएसएस तथा एनसीसी विंग के बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया।
विद्यालय के बच्चों को पौधारोपण की महत्वता के बारे में बताया गया। विद्यालय के बच्चों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार से एक-एक पौधा एक बड़ा वृक्ष बनकर आॅक्सीजन के बड़े स्रोत के रूप में हमारे सामने आता है।
इस आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के एन. एस .एस आॅफिसर मैडम अंजू औजला, रितु भारद्वाज एवं एक्टिविटी इंचार्ज मैडम ललिता चोपड़ा का विशेष योगदान रहा।