Ambala News : प्रत्येक प्रार्थी की समस्या का जल्द समाधान हो सुनिश्चित : डीसी पार्थ गुप्ता

0
162
Ambala News : प्रत्येक प्रार्थी की समस्या का जल्द समाधान हो सुनिश्चित : डीसी पार्थ गुप्ता
डीसी लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि समाधान शिविर मे अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की समस्याओ को मौके पर ही निपटान करने का भरसर प्रयास रहें, यदि कोई समस्या का समाधान दस्तावेजों या अन्य जांच पर अधारित है तब भी उसका समयबद्ध होकर जल्द निपटान करवाना सुनिश्चित करें।

अहम पहलु यह है मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविरों की मोनिटरिंग कर रहें है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को अपने कार्यालय के सभागार मे आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहें थे।

इससे पहले उन्होंने समाधान शिविर मे आए लोगो की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान करवाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उदेश्य से अंबाला मे जिलास्तर व उप मण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजें से 12 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है।

सीएम समाधान शिविरों की कर रहे मॉनिटरिंग

उन्होंने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा जिलों मे लगाए जा रहें समाधान शिविरों की मोनिटरी भी की जा रही है। ताकि समाधान शिविरों का लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिल सकें। समाधान शिविर मे विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी लोगो की समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर अधिकांश का मौके पर समाधान करवाते है।

उन्होंने जिलावासियों अपील की वह अपनी समस्याओं को समाधान शिविर मे आकर रखें और त्वरित समाधान पाकर इसका लाभ उठाएं। बता दें कि इस दौरान समाधान शिविर मे कुल 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका उपायुक्त ने मौके पर ही समाधान किया। इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम पुनित, डीएसपी विरेंद्र, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, के साथ- साथ सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

उपायुक्त ने प्रार्थियों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान

बलदेवनगर निवासी करण ने बताया कि वह अपनी माता की विधवा पेंशन को लेकर समाधान शिविर मे पंहुचा था। उपायुक्त के समक्ष मैंने अपनी समस्या को रखा और उन्होंने मेरी समस्या पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मेरी समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। कुछ ही मिनटों मे मेरी समस्या का निदान हो गया।

काफी दिनों से मेरी माता पेंशन को लेकर परेशान थी। समाधान शिविर जैसी महत्वपूर्ण पहल शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार का बहुत- बहुत आभार। ऐसे ही परिवार पहचान पत्र मे नाम की त्रुटि को ठीेक करवाने को लेकर पंहुचा पार्थी मौके पर समाधान पाने पर जिला प्रशासन का किया धन्यवाद।

Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने शहीदी स्मारक का किया अवलोकन