Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता आयोजित

0
103
Ambala News

Ambala News : अंबाला। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल अंबाला शहर के जूनियर विंग में अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढ़ग से अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी प्रस्तुतियाँ एक से बढ़कर एक थी। बच्चों ने ग्रुप ए में नानी का घर व काश मैं पक्षी होता पर अपने विचार रखे। ग्रुप बी में विद्यार्थी जीवन में अनुशाशन व तकनीकी विस्तार वरदान है या अभिशाप पर चर्चा हुई। जँहा बच्चों ने अनुशाशित विद्यार्थी जीवन के मूलमंत्र बताए, वंही दूसरी तरफ तकनीकी विस्तार के लाभ व हानियों से भी अवगत करवाया। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने सभी विजेता बच्चों की प्रशंशा की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास व जिज्ञासा बढ़ाती है। इससे बच्चों की स्मरणशक्ति बढ़ती है। बच्चे एक दूसरे से अपने विचारों का आदान प्रदान करते है जिससे उनका मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी और उन्हें पुरुस्कृत किया।