Ambala News : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
166
Ambala News : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए।

Ambala News | अंबाला। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के आह्वान पर दूसरे दिन आशा वर्कर्स यूनियन, मिड मील कर्कर्स यूनियन व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। तीनो संगठनों के प्रधान कविता, ललिता व निर्मल सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ो परियोजना वर्कर्स व सफाई कर्मियों ने सरकार की वायदाखिलाफी व मांगो की अनदेखी के विरोध में शिक्षा सदन से मार्च शुरू किया।

वर्कर्स अपनी मांगों को लागू करने के साथ ही महिला विरोधी बीजेपी सरकार होश में आओ, होश में आकर बात करो, बात तो तुमको करनी होगी, वरना करनी भरनी होगी के गगनभेदी नारो के साथ सरकार को सचेत कर रही थी कि समय रहते उनकी मांगो को पूरा किया जाए। वरना गम्भीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रदर्शनकरियों को आज फिर डीसी कार्यलय के गेट पर पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर रोक दिया।

महिलाएं चिलचिलाती धूप में ही सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करती रही। लगभग बीस मिंट बाद उपायुक्त प्रदर्शनकारियों के बीच खुद आए और माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन संगठन प्रतिनिधियों से लिए। सीटू नेता का.सतीश सेठी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की यह तानाशाही ज्यादा समय चलने वाली नही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट से पहले वित्तमंत्री के साथ हुई ट्रेड यूनियंस की बैठक में 16 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया है। इसमें चारों लेबर कोड को रद्द करने।

परियोजनाओं में काम करने वाली आशा,मिड डे मील,आंगनवाड़ी व क्रेच वर्कर्स समेत सभी कच्चे कर्मचारियों की नोकरी पक्की करने। 26 हजार रु न्यूनतम वेतन लागू करने तथा सभी वर्कर्स व मजदूरो को दस हजार रुपए पेंशन देने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। इसी प्रकार ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव बीर सिंह ने भी 29 नवम्बर 2023 के समझौता को लागू करने की मांग की।

आशा वर्कर की केशियर बलजिंद्र कोर ने कहा कि विभाग बिना इंसेंटिव तय किए आनलाईन काम का दवाब वर्कर्स पर बनाना बंद करे। मिड डे मील वर्कर्स की केशियर राज कुमारी ने कहा कि बच्चों को खाना खिलाने के बाद वर्कर्स को स्कूलों में रोकना गेर कानूनी है। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए। सफाई कर्मियों के केशियर नरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की एक हजार रुपए की बढ़ोतरी सफाई कर्मियों के साथ मजाक है।

सरकार की वायदाखिलाफी के चलते आशा वर्कर्स यूनियन ने 19 जुलाई को हिसार में स्वास्थ्य मंत्री निवास पर मिड डे मील वर्कर्स यूनियन ने 25 जुलाई को फरीदाबाद में शिक्षा मंत्री निवास पर तथा सफाई कर्मियों ने भी 21 जुलाई को श्रम मंत्री के फरीदाबाद निवास पर राज्य स्तरीय प्रदर्शनो का एलान कर दिया है। यदि मांगे लागू नही होती तो निश्चित है कि आंदोलन आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला ने आर्य गर्ल्स कॉलेज में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस में जल्द होगा फेरबदल, प्रदेशों में भी बदले जाएंगे अध्यक्ष