Ambala News | बराड़ा | शुभम मुलाना | बराड़ा के कस्बा अधोया में स्थित बिजली कार्यालय के परिसर में आज एचएसईबी वर्कर्स संघ संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले केंद्रीय परिषद और सर्किल सचिव अम्बाला के निर्देशानुसार प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक , 01 घंटे गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बाला कैंट यूनिट प्रधान सतबीर देशवाल द्वारा की गई तथा मंच का संचालन सफलता पूर्वक रण सिंह राणा द्वारा किया गया।

आज के इस विरोध प्रदर्शन मे यूनिट प्रधान सतबीर देशवाल ने अपने संबोधन में बताया कि निगम मैनेजमेंट द्वारा नारायणगढ़ मे कार्यरत रविंदर लाइनमैन का बिना किसी कारण के तबादला पानीपत कर दिया गया है | कर्मचारी विरोधी इस कार्यवाही का यूनियन कड़ा विरोध करती है ।जब तक यह तबादला रदद नहीं होता तब तक यूनियन धरना प्रदर्शन करती रहेगी तथा अपना संघर्ष जारी रखेगी |

आज के इस विरोध प्रदर्शन में सर्कल सचिव राजकुमार सैहला विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अम्बाला कैंट यूनिट से प्रदीप सैनी सैहला व सब यूनिट से चेयरमैन रणधीर सैनी , उप प्रधान सुशील सिंगला, जॉइंट सेक्ट्री गोविंद व समन्वयक प्रिंस बक्शी , संजीव खेतरपाल , अनूप, ऋषिपाल राना ,संदीप राणा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य गण मौजूद रहे | संघ ने स्पष्ट किया कि विरोध प्रदर्शन के कारण किसी भी प्रकार की औद्योगिक अशांति के लिए उपमंडल अधिकारी बराडा़ , कार्यकारी अभियंता अम्बाला छावनी,अधीक्षक अभियंता अम्बाला व निगम प्रबंधन उत्तरदाई होगा।

यह भी पढ़ें : UP News : योगी सरकार उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ फिरोजाबाद में प्यूचरिस्टिक टाउनशिप बसाएगी

यह भी पढ़ें : Ambala News : आर्मी पब्लिक स्कूल में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला में बिजली, पानी और सड़क का हिसाब मांग रही जनता : चित्रा सरवारा