Ambala News | अंबाला। सर्कल सचिव के आह्वान पर एचएसईवी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले,जो नारायणगढ़ में रविन्द्र की राजनीतिक दबाव के तहत नजायज बदली हुई थी उसके विरोध में सब यूनिट बब्याल में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे की गेट मीटिंग करके विरोध प्रदर्शन किया गया। इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता सुरेश लाइनमैन जी ने की। स्टेज का संचालन सब यूनिट में ज्वाइंट सेक्रेटरी मुकेश शर्मा ने किया।
इस गेट मीटिंग में सब यूनिट प्रधान जय नारायण शर्मा जी, वाइस प्रधान सतीश कुमार जी,सचिव सुखविंदर जी,सब यूनिट में कैशियर सुरेंद्र और सब यूनिट में सीनियर वाइस प्रधान विशाल गुज्जर ने कर्मचारियों को सरकार की इन गलत नीतियों के बारे में अवगत करवाया।
इसमें प्रत्येक कर्मचारी ने सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध किया।और जब तक हरियाणा सरकार अपने इस तुगलक शाही फरमान को वापिस नही लेती ,तब तक कोई भी कर्मचारी किसी भी प्रकार का स्रूिङ्म नही करेगा!सरकार और घमंडी अधिकारियों की वजह से अगर भविष्य में कोई भी सामाजिक या औद्योगिक अशांति होती है,तो उसकी जिमेदारी हरियाणा सरकार और उच्च अधिकारियों की होगी।
यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 30 भारी वाहनों के चालान
यह भी पढ़ें : Ambala News : प्रतिस्पर्धा के इस युग में एमएससी गणित एक बेहतरीन विकल्प : डॉ. रोहित दत्त
यह भी पढ़ें : Ambala News : आम आदमी पार्टी ने वरिंदर कपूर को लीगल सेल हरियाणा का ज्वॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया