Ambala News | अंबाला। एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणेश जी की बहुत ही सुंदर प्रतिमाएं मिट्टी, मैदा, हल्दी का प्रयोग कर बनाई गई। विद्यालय के विद्यार्थियों प्रधानाचार्य,अध्यापकों द्वारा गणेश जी की आरती की गई। प्रधानाचार्य ज्योति नरूला बहल जी द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि भगवान श्री गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है जो हमारे जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं और इसी दिन भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति घर स्थापित की जाती है।

मोदक का प्रसाद भगवान श्री गणेश जी को अर्पित किया गया। अंत में एस डी सभा एवम प्रधानाचार्य ने इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को गणेश उत्सव की बधाई दी । सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरण किए गए।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजकीय महिला महाविद्यालय में एक सप्ताह पखवाड़े का किया आयोजन